विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2023

"महिलाएं आगे बढ़ रही हैं..." : बिलक़ीस के दोषियों को फिर जेल पहुंचाने वाली जस्टिस बी.वी. नागरत्ना की NDTV से खास बातचीत

जस्टिस बी.वी. नागरत्ना ने कहा, "एक कहावत है कि हर सफल पुरुष के पीछे एक महिला होती है, लेकिन मैं कहूंगी कि हर सफल महिला के पीछे एक परिवार होता है... इसलिए मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे परिवार ने मेरा बहुत समर्थन किया..."

महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए काम और परिवार के बीच संतुलन बनाना होगा: जस्टिस नागरत्ना

बेंगलुरु:

सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बी.वी. नागरत्ना (Supreme Court Judge Justice BV Nagarathna) ने आज NDTV से विशेष बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि देश की न्यायपालिका में भूमिका निभाने के लिए अधिक महिलाएं आगे आ रही हैं, जो कभी पुरुष प्रधान स्थान हुआ करता था. आज सुबह (17 दिसंबर), उन्होंने अपने पिता और भारत के 19वें प्रधान न्यायाधीश ई.एस. वेंकटरमैया की स्मृति में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरू में एक व्याख्यान में भाग लिया. स्मारक व्याख्यान भारत के मौजूदा प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ द्वारा दिया गया.

NDTV के आशीष भार्गव से विशेष बातचीत करते हुए 61-वर्षीय जस्टिस नागरत्ना ने कहा कि जब वह न्यायपालिका में अपना करियर जारी रखने के लिए दृढ़ थीं, तो उन्हें नहीं पता था कि वह जज बनेंगी और सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत होंगी. उन्होंने कहा, "जैसे-जैसे साल बीतते गए, यह स्पष्ट होता गया और सपने पूरे होते गए..."

अपने न्यायिक करियर की शुरुआत में अपने पिता की सलाह पर, जस्टिस नागरत्ना ने कहा, "वह हमेशा मुझसे कहते थे कि कल के काम आज और आज के काम अभी खत्म करो... क्योंकि एक वकील कभी नहीं जानता कि उसे कब कानूनी सलाह देने की आवश्यकता होगी.  एक और सलाह दी थी कि जब मामले बुलाए जाते हैं तो उसे (वकील) हमेशा अदालत में उपस्थित रहना होता है. यदि वकील उपस्थित नहीं है, तो न्यायाधीश को लग सकता है कि उसे कोई दिलचस्पी नहीं है. इसलिए वकील को उपस्थित रहना चाहिए और तैयार रहना चाहिए.''

देश की पहली भावी महिला मुख्य न्यायाधीश जस्टिस नागरत्ना ने कहा कि देश की न्यायपालिका में लंबे समय तक पुरुष प्रधान स्थान रहा है. महिलाओं को उस क्षेत्र में काम करना मुश्किल लगता था. लेकिन कई महिलाएं अब उन बाधाओं को पार कर रही हैं और आगे आ रही हैं. अब, जिला न्यायपालिका स्तर पर, 50 प्रतिशत से अधिक न्यायाधीश महिलाएं हैं. अब कानूनी प्रैक्टिस में भी कई महिलाएं हैं.

जस्टिस नागरत्ना ने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए काम और परिवार के बीच संतुलन बनाना होगा. "मैं बहुत भाग्यशाली हूं क्योंकि परिवार ने मेरा बहुत समर्थन किया. मेरे पति, बीएन गोपालकृष्ण और मेरी बेटियां नयनतारा और प्रेरणा ने बहुत पहले ही समझ लिया था कि मेरा काम बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम दूसरों को न्याय दिलाना चाहते हैं. उन्होंने बहुत सहयोग किया है." 

जस्टिस नागरत्ना ने कहा, "एक कहावत है कि हर सफल पुरुष के पीछे एक महिला होती है. लेकिन मैं कहूंगी कि हर सफल महिला के पीछे एक परिवार होता है. इसलिए मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे परिवार ने मेरा बहुत समर्थन किया."

कानून में करियर बनाने की इच्छा रखने वाली युवा महिलाओं को वह क्या सलाह देंगी, इस पर न्यायाधीश ने कहा, "अधिक महिलाओं को इस पेशे में आना चाहिए और यह तय करना चाहिए कि काम और परिवार के बीच समय कैसे बांटना है. लेकिन उनको पति- बच्चों और कानून सभी पर ध्यान देने की जरूरत है " उन्होंने कहा कि अगर महिला वकील को उनके परिवारों से समर्थन मिले, तो अधिक महिला जज होंगी.

ये भी पढ़ें- बिहार: गोपालगंज में पुजारी की गोली मारकर हत्या, आंखें भी निकाली; इलाके में तनाव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com