दक्षिणी दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी के मुताबिक बीते 3 अक्टूबर को लगभग पौने 2 बजे एक स्कूली छात्रा ने अपने स्कूल साकेत से सेंट्रल मार्केट (लाजपत नगर) में अपनी मां से मिलने के लिए ऑटो लिया. यात्रा के दौरान ऑटो चालक उससे अश्लील बातें करने लगा और भद्दे कमेंट किए.
यहां तक कि उसने छात्रा को गलत तरीके से छुआ भी. इसी बीच छात्रा किसी तरह लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन के पास ऑटो से निकलने में सफल रही. इसके बाद ऑटो चालक फरार हो गया. इस मामले में साकेत थाने में धारा 354/509 आईपीसी और 12 पोक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई.
जांच के दौरान पुलिस ने रास्ते के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज देखे और काफी मशक्कत के बाद टीम ने ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर हासिल कर लिया, मगर जिस पते पर ऑटो रजिस्टर्ड था, उस पते पर पुलिस को कोई नहीं मिला. ऑटो की खरीद-फरोख्त की जांच करने पर आरोपी का सुराग मिल गया.
11 अक्टूबर की शाम 5:30 बजे खानपुर रेड लाइट के पास ऑटो चालक को गिरफ्तार कर ऑटो जब्त कर लिया गया. आरोपी की पहचान 25 साल के शाहरुख के तौर पर हुई. शाहरुख मदनगीर इलाके का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें-
'अगर आप भी झिझकते हैं...' : छात्रा ने मुंबई पुलिस को बोला थैंक्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं