विज्ञापन
This Article is From May 17, 2017

घर से भागकर की थी अंतरजातीय शादी : अब दुल्हन मर चुकी, दूल्हा है लापता...

20-वर्षीय तुम्मला स्वाति को मंगलवार को हैदराबाद हाईकोर्ट में पेश होना था, लेकिन बताया जा रहा है कि उसने कुछ ही घंटे पहले खुदकुशी कर ली, और उसके पति का 2 मई से कोई अता-पता नहीं है...

घर से भागकर की थी अंतरजातीय शादी : अब दुल्हन मर चुकी, दूल्हा है लापता...
अम्बोजी नरेश की पत्नी तुम्मला स्वाति की मौत हो चुकी है, और वह खुद 2 मई से लापता है...
हैदराबाद: तेलंगाना के एक कॉलेज में अलग-अलग जाति के युवक-युवती के बीच शुरू हुई प्रेम कहानी का मंगलवार को दुःखद अंत हो गया... 20-वर्षीय तुम्मला स्वाति को मंगलवार को हैदराबाद हाईकोर्ट में पेश होना था, लेकिन बताया जा रहा है कि उसने कुछ ही घंटे पहले खुदकुशी कर ली...

अपनी पसंद के युवक अम्बोजी नरेश से 25 मार्च को शादी कर चुकी स्वाति को अदालत में पेश करने के लिए हैदराबाद हाईकोर्ट ने पुलिस को तीन दिन का वक्त दिया था. दरअसल, कॉलेज में एक ही क्लास में पढ़ने वाले स्वाति और नरेश ने भागकर शादी कर ली थी, क्योंकि स्वाति ऊंची जाति की युवती है, और उसके परिवार वाले इस शादी के सख्त खिलाफ थे. शादी के बाद से दोनों मुंबई में रह रहे थे...

----- ----- वीडियो रिपोर्ट ----- -----

----- ----- ----- ----- ----- -----


नरेश के पिता अम्बोजी वेंकटैया द्वारा दायर की गई याचिका पर कोर्ट की वेकेशन बेंच में सुनवाई हुई, जिसमें उनके लापता पुत्र को कोर्ट के सामने पेश किए जाने का अनुरोध किया गया था... दरअसल, बताया जाता है कि स्वाति के पिता श्रीनिवास रेड्डी ने कथित रूप से शादी के बाद स्वाति और नरेश को अपने गृहनगर भोंगिर में बुलाया था, और वादा किया था कि वे शादी और दामाद को स्वीकार कर लेंगे... लेकिन जब 2 मई को स्वाति-नरेश भोंगिर पहुंचे, स्वाति के पिता कथित रूप से उसे जबरन अपने साथ ले गए, और उसके बाद से नरेश लापता हो गया... उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है...

सोमवार को स्वाति ने कथित रूप से टॉयलेट साफ करने वाली दवा पी ली, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, और पेट की सफाई कर देने से उसकी जान बच गई... लेकिन अस्पताल से घर ले जाए जाने के कुछ ही घंटे बाद उसके माता-पिता उसे फिर अस्पताल ले आए, और बताया कि उन्होंने उसे लटकते हुए पाया है... उसे मृत घोषित कर दिया गया...
 
naresh telangana inter caste marriage
नरेश और स्वाति एक ही कॉलेज में पढ़ा करते थे...

अब स्वाति के पिता ने नरेश के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा दिया है, और उस पर स्वाति को यातनाएं देने का आरोप लगाया गया है...

नरेश के पिता इस आरोप को झूठ करार दे रहे हैं... उन्होंने सोमवार को कोर्ट जाकर स्वाति की अचानक मृत्यु की ख़बर दी, और आग्रह किया कि उसके पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी करवाई जाए... उन्होंने अपने पुत्र नरेश की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं, और इस पर भी सवालिया निशान लगाया है कि स्वाति ने खुदकुशी की होगी...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com