विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2016

तीस्ता सीतलवाड़ के खातों से जुड़ी सुनवाई पर अंतिम बहस 1 दिसंबर को

तीस्ता सीतलवाड़ के खातों से जुड़ी सुनवाई पर अंतिम बहस 1 दिसंबर को
तीस्ता सीतलवाड़
नई दिल्ली: तीस्ता सीतलवाड़ और उनके ट्रस्ट के फ्रीज बैंक खातों को खोलने की याचिका पर गुजरात सरकार को कोर्ट ने एक हफ्ते में जवाब देने को कहा है. कोर्ट ने मामले की अंतिम बहस के लिए 1 दिसम्बर की तारीख तय की है.

पिछली सुनवाई में तीस्ता की ओर से कपिल सिब्बल ने कहा था कि गुजरात पुलिस ने तीस्ता के दो निजी खातों के अलावा सिटीजन फॉर जस्टिस एंड पीस संगठन का बैंक खाता भी फ्रीज कर दिया है जबकि आरोप सबरंग ट्रस्ट पर आरोप लगे हैं. सबरंग का खाता भी फ्रीज है, वहीं गुजरात सरकार की ओर से कहा गया कि याचिका की कापी नहीं मिली है.

तीस्ता सीतलवाड़ और जावेद पर 2002 के गुजरात दंगों के दौरान अहमदाबाद की गुलबर्गा सोयायटी में हुई तबाही की याद में म्यूजियम बनाने के लिए गए चंदे की हेराफेरी का केस दर्ज किया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तीस्ता सीतलवाड़, बैंक खाता, सुप्रीम कोर्ट, गुजरात पुलिस, Teesta Seetalwad, Bank Account, Supreme Court, Gujarat Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com