विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2014

आंध्र प्रदेश की नंदीगामा सीट पर तेदेपा का कब्जा बरकरार

हैदराबाद:

आंध्र प्रदेश की नंदीगामा विधानसभा सीट के लिए कराए गए उपचुनाव में सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) को जीत मिली।

तेदेपा की उम्मीदवार टी. सौम्या ने कांग्रेस के बाबू राव को 70,000 मतों से हराया और नंदीगामा सीट पर तेदेपा का कब्जा बनाए रखा।

सौम्या तेदेपा के पूर्व विधायक टी. प्रभाकर राव की पुत्री हैं, जिनके निधन के बाद रिक्त हुई नंदीगामा सीट पर उपचुनाव के तहत 13 सितंबर को मतदान कराए गए थे।

तटीय आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिला स्थित नंदीगामा विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में 1.84 लाख मतदाताओं में से 70 फीसदी ने मतदान में भाग लिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आंध्र प्रदेश उपचुनाव, विधानसभा उपचुनाव 2014, नंदीगामा सीट पर तेदेपा की जीत, तेदेपा उम्मीदवार टी सौम्या, By Elections In Andhara, By Elections 2014, Nandigama Seat Of Andhara, TDP Candidate T Saumaya
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com