विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2014

उपचुनाव के खराब नतीजों से हताश नहीं हों : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह

उपचुनाव के खराब नतीजों से हताश नहीं हों : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की फाइल तस्वीर
बीदर:

उपचुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे हताश नहीं हों। वे चार राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव भारी बहुमत से जीतेंगे और इसके लिए वे 'कांग्रेस-मुक्त भारत' के एजेंडा पर आगे बढ़ें।

शाह ने कहा, 'कुछ चुनाव नतीजे आए हैं। विपक्ष अभिभूत है। उन्हें लगता है कि कुछ बहुत अच्छी चीज हुई है क्योंकि कुछ जगहों पर भाजपा परास्त कर दी गई है। लेकिन वे नहीं देख सकते हैं कि हमने असम में अपना खाता खोला है, वे नहीं देख सकते कि हम बंगाल में जीते हैं।'

लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के महज चार माह बाद भाजपा उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के अपने गढ़ों में हुए कुछ उप-चुनावों में बुरी तरह से हार गई। उसे 23 विधानसभा सीटों में से 13 सीटें खोनी पड़ी। इन उपचुनावों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता की परीक्षा के रूप में देखा जा रहा था।

शाह ने कहा, 'मित्रों इन उपचुनाव नतीजों को मत देखें। चार राज्यों में चुनाव हैं। आप देखेंगे कि भाजपा इन राज्यों में जबरदस्त बहुमत से चुनाव जीतेगी और कांग्रेस मुक्त भारत का हमारा एजेंडा आगे बढ़ेगा।'

शाह ने यह बात बीदर जिले के एक गांव गोर्ता में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा और हुतात्मा स्मारक के शिलान्यास करने के बाद की। यह स्मारक 1948 में हैदराबाद के निजाम की निजी सेना के हाथों मारे गए तकरीबन 200 ग्रामवासियों और निजामशाही से हैदराबाद-कर्नाटक की मुक्ति की याद में बनाया जा रहा है।

लोकसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश में भाजपा को शानदार जीत दिलाने का श्रेय पाए शाह ने कहा, 'मैं देश भर में तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि इन उपचुनाव नतीजों से हताश नहीं हों। चार राज्यों के आने वाले चुनावों में पूरी मजबूती के साथ काम करें और मुझे यकीन है कि भाजपा इन राज्यों में सरकार बनाएगी।'

उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव 15 अक्तूबर को है, मतगणना 19 अक्तूबर को हैं। मैं अपने तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं को 19 अक्तूबर को जीत का जश्न मनाने के लिए कहना चाहता हूं।'

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र और हरियाणा का दौरा किया है और दोनों राज्यों में 'परिवर्तन की लहर' है जहां भाजपा सरकार बनाने जा रही है।

शाह ने कहा, 'मैं दोनों राज्यों के पार्टी कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि वे आगामी चुनाव में दृढ़ निश्चय से काम करें।' इसके बाद झारखंड और जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव होने हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उपचुनाव में भाजपा की हार, उपचुनाव में हार पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कर्नाटक में अमित शाह, BJP Loss In By-elections, Amit Shah On Loss In BY Elections 2014, Amit Shah In Karnataka
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com