विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2014

उपचुनाव के नतीजों पर बीजेपी को शिवसेना की नसीहत, 'कदम जमीन पर रखें'

उपचुनाव के नतीजों पर बीजेपी को शिवसेना की नसीहत, 'कदम जमीन पर रखें'
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (फाइल तस्वीर)
मुंबई:

उपचुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन को लेकर शिवसेना ने उसे अपने 'पैर जमीन पर रखने' की नसीहत दी और कहा कि उसे इससे सबक लेना चाहिए।

शिवसेना के मुखपत्र सामना में एक संपादकीय में कहा गया, "लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में बड़ी जीत हासिल की थी, लेकिन अब उपचुनाव के परिणाम विपरीत रहे हैं। यह महाराष्ट्र के चुनाव के लिए एक सबक है। यह सबके लिए सबक है। लोगों को हल्के में मत लीजिए।" इसमें कहा गया, "लोगों का मन अस्थिर है। यह उनका फैसला है। उपचुनाव के परिणाम 15 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एक सबक हैं। यह सबके लिए एक सबक है।"

शिवसेना ने कहा, "अपने पैर जमीन पर रखो। (लोकसभा चुनावों) जीत की हवा में मत उड़ो। इस सबक को सीखने वाले ही महाराष्ट्र का चुनाव जीतेंगे। अन्यथा जनता वह करेगी, जो जरूरी होगा।" बीजेपी को उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ा है और वह पूर्व में अपने पास रहीं 23 में से 13 सीटें हार गई है।

राजस्थान और गुजरात में उपचुनाव में कांग्रेस ने आश्चर्यजनक प्रदर्शन किया है। सामना में कहा गया, "उपचुनाव के परिणामों को मोदी लहर से नहीं जोड़ जाना चाहिए। यह याद रखा जाना चाहिए कि आम चुनावों और राज्य चुनावों में अंतर होता है।"

इसमें कहा गया, "मोदी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा काम कर रहे हैं।" इसने कहा कि यदि मोदी का 100 दिन का काम लोगों तक नहीं पहुंचा, तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होना चाहिए? शिवसेना ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने 'लव जिहाद' का मुद्दा उठाया, लेकिन उपचुनाव के परिणामों से दिखा कि इस मुद्दे का कोई असर नहीं हुआ।

इसने कहा, किसी को भी हालिया उपचुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन का श्रेय सोनिया या राहुल गांधी को नहीं देना चाहिए। इसी तरह, किसी को यह दावा भी नहीं करना चाहिए कि जनादेश मोदी के खिलाफ है।

शिवसेना के संपादकीय में की गई कड़ी टिप्पणी को बीजेपी के लिए इस चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है कि वह महाराष्ट्र में और अधिक सीटें मांगने की अपनी आवाज को खामोश रखे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा आज मुंबई में वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ बैठक में शिवसेना से सीट साझा किए जाने के मुद्दे पर चर्चा किए जाने की उम्मीद है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवसेना, भाजपा, उपचुनाव नतीजे, नरेंद्र मोदी, उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014, Shiv Sena, BJP, Narendra Modi, Uddhav Thackeray, Maharashtra Assembly Polls 2014, विधानसभा चुनाव 2014, Assembly Polls 2014, शिवसेना-बीजेपी गठबंधन, Shivsena-BJP Alliance
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com