विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2016

सिखों पर जोक्स : रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने की दिशा-निर्देश जारी करने की बात

सिखों पर जोक्स : रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने की दिशा-निर्देश जारी करने की बात
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सिख समुदाय पर चुटकुलों पर रोक लगाने के लिए दिशा-निर्देश जारी होंगे। कोर्ट ने कहा कि अगर जोक्स का इस्तेमाल अपने बिजनेस के लिए किया जा रहा है तो हम इस पर तात्कालिक रोक लगा देंगे। मुख्य न्यायधीश ने कहा कि हम यह तय करेंगे कि कानून के दायरे में किसको कहां तक रोका जा सकता है।

कोर्ट ने कहा कि हम इस पर रोक लगाने के लिए दिशा-निर्देश जारी करेंगे। इस बाबत कोर्ट ने याचिकाकर्ता से सुझाव मांगे कि इस पर रोक कैसे लग सकती है?

गौरतलब है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर जोक्स पर रोक की मांगी की है।

मामले की सुनवाई के दौरान कमेटी की तरफ से कहा गया है कि जोक्स के आधार पर लोग हमारे समुदाय की एक ऐसी तस्वीर बना ली है, जिससे हमें नौकरी में खासी परेशानी होती है।

जॉब के इंटरव्यू में हमारा दोहरा इम्तेहान होता है। जोक्स से दूसरे देशों में हमारी छवि ख़राब होती है। सबसे ज्यादा दिक्कत समुदाय के छोटे बच्चों को होती है।

कोर्ट ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से जोक्स पर रोक लगाने को लेकर सुझाव मांगा। सुप्रीम कोर्ट 5 अप्रैल को मुख्य मामले के साथ इसकी सुनवाई करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सुप्रीम कोर्ट, सिख समुदाय, सिख समुदाय पर जोक, चुटकुले, Shiromani Gurudwara Prabhandak Community, Supreme Court, Sikh Community, Jokes On Sikhs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com