विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2023

सुप्रीम कोर्ट ने सात लोगों की हत्या के मामले में मौत की सजा पाने वाले को किया रिहा

सुप्रीम कोर्ट ने (Supreme court) ने 1994 में पुणे में पांच महिलाओं और दो बच्चों की हत्या (Muder) करने के दोष में मौत की सजा (Death Penalty) पाने वाले को रिहा करने का आदेश दिया है.कोर्ट ने पाया कि अपराध के वक्त दोषी व्यक्ति नाबालिग था.

सुप्रीम कोर्ट ने सात लोगों की हत्या के मामले में मौत की सजा पाने वाले को किया रिहा
सात हत्या के दोष में मौत की सजा पाने वाले को सुप्रीम कोर्ट ने किया रिहा.
नई दिल्ली:

उच्चतम न्यायालय(Supreme court) ने 1994 में पुणे में पांच महिलाओं और दो बच्चों की हत्या (Muder) करने के दोष में मौत की सजा (Death Penalty) पाने वाले एक व्यक्ति को सोमवार को रिहा करने का आदेश दिया है क्योंकि शीर्ष अदालत ने पाया कि अपराध के वक्त दोषी व्यक्ति नाबालिग (Minor) था. न्यायमूर्ति के. एम. जोसेफ, न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ ने कहा कि यह अदालत जांच करने वाले न्यायाधीश (इंक्वायरिंग जज) की रिपोर्ट को स्वीकार करती है, इसमें दोषी नारायण चेतनराम चौधरी के अपराध के वक्त किशोर (नाबालिग) होने के दावे की जांच की गई थी.

उन्होंने कहा, ‘‘हम घोषित करते हुए कि राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीकानेर द्वारा 30 जनवरी, 2019 को जारी प्रमाणपत्र में लिखी जन्म तिथि को यह तय करने के लिए स्वीकार किया जाता है कि अपराध के वक्त उसकी उम्र 12 साल थी.''पीठ ने कहा कि प्रमाण पत्र के हिसाब से अपराध के वक्त उसकी उम्र 12 साल छह महीने थी और ‘‘इसलिए जिस अपराध के लिए उसे दोषी ठहराया गया है, उस दिन वह बालक/किशोर था.

इसे सही उम्र माना जाए, जिसके खिलाफ नारायण राम के रूप में मुकदमा चला और उसे दोषी ठहराया गया.''पीठ ने कहा कि चूंकि वह तीन साल से ज्यादा का कैद भुगत चुका है और अपराध जिस वक्त हुआ वह 2015 के कानून के तहत आता है, उसे मौत की सजा नहीं दी जा सकती है.

 यह भी पढ़ें : 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करने के लिए 5 करोड़ दो, वरना बाबा सिद्दीकी से बुरा हाल : सलमान खान को धमकी
सुप्रीम कोर्ट ने सात लोगों की हत्या के मामले में मौत की सजा पाने वाले को किया रिहा
चंडीगढ़ में आज हरियाणा बीजेपी नेताओं की बैठक, शपथ ग्रहण की तैयारियों पर होगी चर्चा
Next Article
चंडीगढ़ में आज हरियाणा बीजेपी नेताओं की बैठक, शपथ ग्रहण की तैयारियों पर होगी चर्चा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com