विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2025

सुक्खू सरकार ने मंडी में हुई तबाही के लिए मुआवजे का किया ऐलान, जानें मकान, मवेशियों के लिए मिलेगी कितनी रकम

अगले सप्ताह हिमाचल प्रदेश सरकार राहत पैकेज का ऐलान करेगी. दुकान में नुकसान का अंदाजा लगाकर उनको भी उचित पैसा दिया जाएगा. गांव के लोगों को पांच हजार किराए के लिए और दस हजार शहर के लोगों का किराए के लिए दिए जाएगें.

सुक्खू सरकार ने मंडी में हुई तबाही के लिए मुआवजे का किया ऐलान, जानें मकान, मवेशियों के लिए मिलेगी कितनी रकम
  • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु ने मंडी में आई बाढ़ और लैंडस्लाइड से प्रभावित लोगों को सात लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है
  • आंशिक नुकसान के लिए एक लाख रुपये, मवेशियों के नुकसान के लिए पचास हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा और दुकानों के नुकसान का भी मूल्यांकन होगा
  • प्रभावित गांव के लोगों को पांच हजार रुपये और शहर के लोगों को दस हजार रुपये किराए के रूप में दिए जाएंगे, राहत पैकेज अगले सप्ताह घोषित होगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु ने मंडी में आई बाढ़ और लैंडस्लाइड से मची तबाही में जिन लोगों का घर टूट गया या फिर बह गया उसके लिए 7 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि आंशिक नुकसान के लिए एक लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. मवेशियों का जो नुकसान हुआ है उसके लिए 50,000 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. 

अगले सप्ताह हिमाचल प्रदेश सरकार राहत पैकेज का ऐलान करेगी. दुकान में नुकसान का अंदाजा लगाकर उनको भी उचित पैसा दिया जाएगा. गांव के लोगों को पांच हजार किराए के लिए और दस हजार शहर के लोगों का किराए के लिए दिए जाएगें. हिमाचल प्रदेश की 68 फीसदी जमीन वन भूमि पर है. 

केंद्र सरकार हमें इजाजत दे कि हम वन विभाग की जमीन पर घर बनाकर दे सकें. बता दें कि इस तबाही में 78 लोगों की मौत हुई है और 800 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा, मैं सबसे पहले थुनांग पहुंचा था, लेकिन बीजेपी का कहना है कि मैं थुनांग में नहीं रुका. हालांकि मैं इस इलाके का दौरा करने वाला सबसे पहला इंसान हूं. 

उन्होंने कहा, सेना का हेलीकॉप्टर हम लाए और सेना को हम लेकर आए. 10 हजार करोड़ केवल दिया था लेकिन हमें उसमें से कुछ नहीं मिला है. बीजेपी के सात सांसद हैं वो केंद्र सरकार से अपील करें कि वन विभाग की जमीन पर घर बनवाने की इजाजत दिलवाएं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com