ठग सुकेश चंद्रशेखर और उसकी पत्नी को तिहाड़ के अलावा किसी अन्य जेल में ट्रांसफर करने की मांग वाली याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा. दरअसल, SG तुषार मेहता ने ईडी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट को बताया कि ईडी ने इस मामले पर एक अर्जी दाखिल की है, जिस पर कल सुनवाई होनी है, जबकि सुकेश के मामले पर आज ही सुनवाई होनी है. इस मामले में ED पक्षकार नहीं है. सुकेश पर गंभीर आरोप है इसलिए इस मामले में ईडी का पक्ष सुना जाना चाहिए.
ईडी को इस मामले पर कुछ बातें कोर्ट के सामने रखनी हैं, इसलिए इस सुकेश के मामले पर आज होने वाली सुनवाई को ईडी की याचिका के साथ सुनवाई की जाए, जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है. अब इस मामले पर सुनवाई 21 जून को होगी. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट सुकेश को किसी और सुरक्षित जेल में भेजे जाने पर सहमत हो गया था.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से सोमवार तक बताने को कहा था कि उसे किस जेल में भेजा जा सकता है. वहीं केंद्र ने ने कोर्ट को बताया था कि तिहाड़ जेल के अंदर से सुकेश के वसूली के गोरखधंधे को चालू रखने में सहयोग करने के आरोप में तिहाड़ जेल के 81 अधिकारी जांच के दायरे में हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. दरअसल, सुकेश ने तिहाड़ में उसकी जान पर खतरा बताते हुए अपने ऊपर जानलेवा हमला होने की आशंका जताई थी. इस सिलसिले में सुकेश ने तिहाड़ जेल के DG समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का नाम भी लिया है कि वो प्रोटेक्शन मनी मांग रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल से कहा कि वो सरकार से निर्देश लेकर कोर्ट को बताएं कि सुकेश को किस जेल में भेजा जा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं