ग्रेटर नोएडा की कोतवाली सूरजपुर पुलिस ने गज्जू गैंग के सरगना समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार कर 8 मार्च को छात्र वैभव मिश्रा का अपहरण कर स्कॉर्पियो कार की लूट की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी हुई की स्कॉर्पियो कार,लूट के लिये इस्तेमाल की गई स्विफ्ट डिजायर कार और दो तमंचा बरामद किया है. पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने इस मामले का खुलासा करने वाली टीम को 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.
पुलिस की गिरफ्त में खड़े गजेंद्र उर्फ गज्जू और मुकेश उर्फ मुखी गज्जू गैंग के सदस्य हैं, गजेंद्र उर्फ गज्जू गैंग का सरगना है. इसके अलावा गैंग के अन्य चार सदस्य सचिन पांचाल, शेखर, मनीष, जसविंदर फरार हैं.
डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि 8 मार्च शाम को डेल्टा सेक्टर की सर्विस रोड से वैभव मिश्रा नाम के छात्र का अपहरण कर लिया गया था. बदमाश वैभव को डेढ़ घंटे तक कार में बंधक बनाकर घुमाते रहे इसके बाद उसे हरियाणा के छायसा टोल के समीप फेंक कर फरार हो गए थे.
नोएडा रोडरेज का VIDEO आया सामने : बहस के बाद कार सवार ने शख्स को कुचला, मौत
नोएडा सेंट्रल के डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि कार लूट के दौरान बदमाशों ने स्विफ्ट डिजायर कार का प्रयोग किया था. उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी. स्विफ्ट डिजायर कार बदमाशों ने जनवरी माह में मेवात क्षेत्र के तावडू से लूटी थी. मुखबिर से मिले एक इनपुट के बाद इस गिरोह का पता चला था इसके बाद पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए गिरोह के सरगना और उसके साथी को भट्टा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया. इनके अन्य 4 साथी जो लूट की वारदात में शामिल थे, उनकी तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें बनाई गई हैं. डीसीपी ने कहा कि उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं