विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2022

कर्नाटक : रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आई छात्रा, नाराज स्‍टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन

हादसे पर नाराजगी जताते हुए स्‍टूडेंट्स ने हासन-मैसुरू रोड ब्‍लॉक किया और फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग की

कर्नाटक : रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आई छात्रा, नाराज स्‍टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन
हादसे का शिकार बनी प्रीति, बी. कॉम फाइनल ईयर की स्‍टूडेंट थी
हासन:

कर्नाटक के हासन जिले में सोमवार को एक छात्रा रेलवे ट्रैक पर फिसलकर चलती ट्रेन की चपेट में आ गई. हादसे में उसकी मौत हो गई. हादसे को लेकर गुस्‍साए स्‍टूडेंट्स ने 'रेलवे अधिकारियों की लापरवाही' के खिलाफ प्रदर्शन किया. 22 वर्षीय इस छात्रा की पहचान प्रीति पुत्‍तास्‍वामी के रूप में हुई है और वह गवर्नमेंट फर्स्‍ट ग्रेड कॉलेज में बी. कॉम अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी. चलती ट्रेन की चपेट में आने के कारण प्रीति को जान गंवानी पड़ी. हादसा प्रीति के पिता द्वारा उसे ऑटो से छोड़ने के बाद हुआ. छात्रा रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, इसी दौरान वह फिसल गई और चलती ट्रेन की चपेट में आ गई.  

हादसे पर नाराजगी जताते हुए स्‍टूडेंट्स ने हासन-मैसुरू रोड ब्‍लॉक किया और फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग की. हादसे के प्रति गुस्‍सा जताते उन्‍होंने सड़क पर टायर भी जलाए. फुटओवर ब्रिज न होने के कारण स्‍थानीय निवासियों-स्‍टूडेंट्स को मार्केट या कॉलेज जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार करना पड़ता है. हादसा हासन जिले के अंकपुर गांव के नजदीक हुआ. वैसे, स्‍थानीय निवासियों  को ट्रैक को पार नहीं करने के लिए चेतावनी दी गई है और चेतावनी के संकेत भी लगाए गए हैं लेकिन कॉलेज और मार्केट के 'शार्टकट' के चक्‍कर में लोग इन पटरियों को पार करने का जोखिम उठाते हैं. 

* शर्मनाक : अस्पताल में न इलाज मिला, न शव वाहन; बाइक पर मां की लाश लादकर 80KM ले गए बेटे
* "यह ईश्वरीय दंड है": संजय राउत की गिरफ्तारी पर बोले बीजेपी नेता
* "बंदूक का जवाब बंदूक से ही देना चाहिए", तमिलनाडु के राज्यपाल ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com