विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2013

नरेंद्र मोदी ने दिए जासूसी मामले की जांच के आदेश

नरेंद्र मोदी ने दिए जासूसी मामले की जांच के आदेश
नरेंद्र मोदी और अमित शाह (फाइल फोटो)
अहमदाबाद:

गुजरात पुलिस की ओर से एक महिला की जासूसी कराए जाने से जुड़े मामले में चौतरफा हमलों का सामना कर रहे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार ने जांच कराने के लिए अहमदाबाद हाईकोर्ट की सेवानिवृत महिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में दो सदस्यीय आयोग गठित किया है।

गुजरात हाईकोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश एसके भट्ट और राज्य के सेवानिवृत अतिरिक्त मुख्य सचिव केसी कपूर जांच दल में शामिल होंगे। इस आयोग को तीन महीने में रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।

राज्य के वित्तमंत्री नितिन पटेल ने कहा, ‘हमने एक आयोग का गठन किया है जो युवा महिला को सुरक्षा प्रदान करने के आरोपों की जांच करेगा।’ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी पर कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर कड़ा प्रहार किया है और भाजपा को उनके नामांकन पर फिर विचार करने और सीबीआई जांच कराने की मांग की है।

निलंबित आईएएस अधिकारी प्रदीप शर्मा समेत मोदी के विरोधी गुजराज के मुख्यमंत्री को घेरने का प्रयास करते हुए यह आरोप लगा रहे हैं कि महिला के फोन कथित तौर पर गैर-कानूनी ढंग से उनकी शह पर टेप किए गए और आज की इस घोषणा को नुकसान की भरपायी करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है।
गुजरात सरकार के बयान के अनुसार, ‘मामले के सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद राज्य सरकार ने व्यापक लोकहित और सचाई साबित करने के लिए मामले की जांच कराने का फैसला किया है।’
बयान के अनुसार, ‘इसलिए गुजरात सरकार ने जांच आयोग अधिनियम 1952 के तहत दो सदस्यीय आयोग गठित किया है जो इसकी जांच करेगी और रिपोर्ट पेश करेगी।’ इसमें कहा गया है कि आयोग का गठन इस संबंध में मीडिया में आए आडियो टेप के मद्देनजर किया गया है जिसमें कहा गया है कि 2009 में कथित तौर पर एक महिला पर नजर रखी गई।

आज कांग्रेस समेत चार दलों के प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को ज्ञापन सौंपा और न्यायिक जांच कराने की मांग की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महिला जासूसी मामला, गुजरात में जासूसी, गैर-कानूनी जासूसी, Stalkgate Issue, Snooping Row, Gujarat Government, Inquiry Commission, जांच आयोग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com