
महाराष्ट्र में सियासी संग्राम जारी है. उद्धव ठाकरे औऱ एकनाथ शिंदे कैम्प की तरफ से बयानबाजी भी तेज हो रही है. दोनों खेमा ट्वीट के जरिए एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं. इधर ताजा घटनाक्रम में शिवसेना के पूर्व विधायक सुभाष साबने ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए एकनाथ शिंदे का समर्थन किया है. एकनाथ शिंदे ने सुभाष साबने का एक वीडियो ट्वीट किया है . इस वीडियो में सुभाष साबने ने उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोल रहे हैं
वीडियो में साबने कह रहे है कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि मैं उस बोका ( बिल्ली) के साथ बैठू क्या? लेकिन जिसने शिवसेना प्रमुख को जेल भेजा उसके बगल में मंत्रिमंडल में आप बैठते हैं. वो चलता है. लेकिन उसकी वजह से हम 12 विधायक एक साल निलंबित थे. सिर्फ और सिर्फ शिवसेना प्रमुख से प्रेम की खातिर. आज भी शिवसेना प्रमुख के प्रति आदर है.
सुभाष साबने आगे कहते हैं कि आज एकनाथ शिंदे मेरे भगवान हैं और उनकी बगावत को हम समर्थन देते हैं. शिवसैनिको से मेरा निवेदन है कि वो एकनाथ शिंदे के साथ आएं तभी शिवसेना टिकेगी.”
हिंदुहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बाळासाहेब ठाकरे यांना अटक करणाऱ्या छगन भुजबळ यांच्यासोबत मांडीला मांडी लावून मंत्रिमंडळात बसताना आपल्याला काहीच यातना होत नाहीत का?असासवाल शिवसेनेचे माजी आमदार सुभाष साबणे यांनी मुख्यमंत्री तथा शिवसेनापक्षप्रमुख श्री.उद्धव ठाकरे साहेबांना विचारला आहे pic.twitter.com/WAIq6GeMp1
— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) June 27, 2022
इससे पहले, शिवसेना के असंतुष्ट नेता एकनाथ शिंदे ने रविवार को पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधते हुए आश्चर्य जताया कि बाल ठाकरे की पार्टी उस दाऊद इब्राहिम के साथ सीधे संबंध रखने वाले लोगों का समर्थन कैसे कर सकती है, जो कई बम विस्फोट करके निर्दोष मुंबईकरों को मारने के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि इस तरह के समर्थन के विरोध में उनके और अन्य विधायकों द्वारा विद्रोह का झंडा उठाया गया है और उन्हें बाल ठाकरे की शिवसेना को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं है.
शिंदे द्वारा रविवार की रात किये गये ट्वीट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता नवाब मलिक के स्पष्ट संदर्भ में हैं, जो कथित तौर पर दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदारों से जुड़े धनशोधन मामले में जेल में हैं. शिंदे ने ट्वीट किया, ‘‘हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना उन लोगों का समर्थन कैसे कर सकती है जिनका दाऊद से सीधा संबंध है, जिसने मुंबई बम धमाकों को अंजाम देकर निर्दोष मुंबईकरों को मार डाला?
उन्होंने आगे कहा कि विरोध करने के लिए हम यह कदम उठा रहे हैं. यदि यह कदम हमें मौत के कगार पर भी ले जाता है, तो हमें इसकी परवाह नहीं है.'' एक अन्य ट्वीट में, शिवसेना के वरिष्ठ नेता ने कहा कि अगर वे शिवसेना और बाल ठाकरे की विचारधारा को बचाते हुए मर जाते हैं तो वे खुद को भाग्यशाली मानेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं