केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कांग्रेस सदस्य गौरव गोगोई के इस आरोप पर आपत्ति जताई कि सरकार इजराइली स्पाइवेयर पेगासस के साथ राजनेताओं की जासूसी करती है. शाह ने कांग्रेस सांसद से दावे का सबूत देने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि सदन "लापरवाह राजनीति" के लिए नहीं है. गौरतलब है कि गोगोई ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि सरकार स्पाइवेयर के माध्यम से नेताओं और पत्रकारों की जासूसी करवाती है. गोगोई के आरोप पर अमित शाह ने कहा कि सांसद ने बहुत ही गंभीर आरोप लगाया है. शाह ने गोगोई से अपने आरोप का सबूत सदन में जमा करने को कहा. या उनकी बातों को सदन की कार्यवाही से हटा दिया जाए.
शाह ने पेगासस स्पाइवेयर मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद ने कहा है कि (पेगासस का) इस्तेमाल किया गया था. उन्हें तथ्य प्रस्तुत करना होगा. वह इस तरह की बात नहीं कर सकते. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात कही है.गोगोई की टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि हम क्या कर सकते हैं यदि आप भी अपने नेता की तरह नहीं पढ़ते हैं. लेकिन मेरा अनुरोध है कि आप इस मुद्दे पर सबूत पेश करें.
ये भी पढ़ें-
- चीन में कहर का कारण बने ओमिक्रॉन सब वेरिएंट BF.7 के चार मामले भारत में भी मिले
- कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कल बुलाई अहम बैठक
- "आप फिर झूठ बोलते हुए पकड़े गए " : राहुल गांधी पर ट्वीट को लेकर बीजेपी IT सेल के प्रमुख पर कांग्रेस का 'पलटवार'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं