
दो गाड़ियों की भिड़ंत के बीच सड़क के किनारे चल रही महिला के बाल-बाल बचने का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्लिप को गुरुवार को ट्विटर पर भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी वीसी सज्जनार ने शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए अधिकारी ने गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने पूछा कि कब तक सड़क सुरक्षा को हल्के में लिया जाएगा और क्या लोगों को हमेशा अपनी किस्मत पर निर्भर रहना पड़ेगा.
उन्होंने लिखा, " बाल बाल बचीं. लेकिन कब तक हम किस्मत पर निर्भर रहें? सड़कों पर जिम्मेदार बनें." अधिकारी की ओर से शेयर वीडियो में एक व्यस्त सड़क दिख रहा है, जिसमें एक महिला सड़क पार करते हुए दिख रही है. वहीं, सड़क के किनारे एक ऑटो भी खड़ा दिख रहा है,जिसमें ड्राइवर बैठा हुआ है. इसी दौरान कुछ ही पलों बाद एक तेज रफ्तार सफेद कार ऑटो को पीछे टक्कर मारते दिखता है. हादसे में ऑटो पलट जाता है.
Narrow escape but how long do we depend on luck?
— V.C. Sajjanar, IPS (@SajjanarVC) September 1, 2022
Be responsible on Roads #RoadSafety pic.twitter.com/JEck2aXIuK
हालांकि, दोनों गाड़ियों के भिड़ंत के बीच महिला किसी तरह खुद को बचाने में सफल रहती है. सोशल मीडिया यूजर्स ने उक्त वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों से सड़क पर जिम्मेदार होने और कानूनों को सख्त बनाने का आग्रह किया है.
यह भी पढ़ें -
-- जम्मू-कश्मीर के लोग मेरी पार्टी का नाम और झंडा तय करेंगे : गुलाम नबी आजाद
-- PM मोदी ने नफरत फैलाकर भारत को कमजोर किया, अब हमें जनता के बीच जाना है : राहुल गांधी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं