सोनीपत में नेशनल हाईवे 44 पर स्थित कुंडली पार्कर रेजिडेंसी में एक पालतू पिटबुल ने शख्स पर हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक यह शख्स सुबह मॉर्निंग वॉक के बाद अपनी सोसाइटी की लिफ्ट से वापस जा रहा था और तभी लिफ्ट में पहले से मौजूद पिटबुल ने उस पर हमला कर दिया. पिटबुल ने शख्स के प्राइवेट पार्ट पर हमला किया, जिससे शख्स घायल हो गया. फिलहाल पुलिस ने माले में शिकायत दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
जानकारी के मुताबिक, सोनीपत के कुंडली में पार्कर रेजिडेंसी में सुदर्शन नाम का शख्स रोज की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक पर गया हुआ था और जब वह वापस आ रहा था तो लिफ्ट में पार्कर रेजिडेंसी में रहने वाली पूनल अपने पालतू पिटबुल के साथ लिफ्ट में थीं. जैसे ही लिफ्ट का गेट खुला वैसे ही पिटबुल ने सुदर्शन पर हमला कर दिया. पिटबुल ने सुदर्शन के प्राइवेट पार्ट पर हमला किया, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
सुदर्शन ने बताया कि सोसाइटी में इस प्रजाति के तीन से चार कुत्ते हैं और सरकार ने इन पर बैन लगाया हुआ है लेकिन फिर भी पिटबुल को लोगों द्वारा पाला जा रहा है. सुदर्शन ने यह भी बताया कि उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है लेकिन पुलिस के आला अधिकारी इस मामले में कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. हालांकि, इसकी शिकायत रेजिडेंसी वेलफेयर एसोसिएशन को भी दी गई है और उन्होंने मामले में लीगल एक्शन के साथ-साथ कुत्ते के मालिक पर भी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. इसके बावजूद अहम सवाल यही है कि बैन किए जाने के बाद भी आखिर इन कुत्तों को किस तरह से पाला जा रहा है.
जब मामले में प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की गई तो सभी अधिकारी इस पर जवाब देने से बचते हुए नजर आए.
यह भी पढ़ें : नहीं पाल सकेंगे इन 23 'खतरनाक' नस्लों के कुत्ते, केंद्र ने राज्यों से पाबंदी लगाने को कहा - पढ़ें पूरी लिस्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं