विज्ञापन
This Article is From May 31, 2016

रायबरेली में पीएम मोदी पर सोनिया गांधी ने साधा निशाना, कहा - PM कोई शहंशाह नहीं हैं

रायबरेली में पीएम मोदी पर सोनिया गांधी ने साधा निशाना, कहा - PM कोई शहंशाह नहीं हैं
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी...
रायबरेली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दो दिनों के दौरे पर हैं। यहां उनसे रॉबर्ट वाड्रा के मामले को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि यह उनके कांग्रेस मुक्त भारत अभियान के तहत षड्यंत्र का हिस्सा है। रोज-रोज नई-नई चीजें सामने निकालकर लाते हैं। निष्पक्ष जांच करवा लीजिए दूध का दूध पानी का पानी सामने आ जाएगा। यह सब साजिश है।

पीएम कोई शहंशाह नहीं
मोदी सरकार के दो साल पूरे होने और उनके मंत्रियों के जश्न मनाने के सवाल पर कहा ‘‘मैंने ऐसा कभी नहीं देखा। मोदी प्रधानमंत्री हैं, शहंशाह नहीं। उनके मंत्री ऐसे जश्न मना रहे हैं, जैसा किसी शहंशाह के लिये मनाया जाता है। मैंने ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा।’’ उन्होंने कहा कि देश में गरीबी, सूखा और भ्रष्टाचार है। किसान परेशान हैं, ऐसे में मुझे नहीं लगता कि इस तरह के जश्न मनाना सही बात है।

सोनिया गांधी की कही पांच बातें
  1. रॉबर्ट वाड्रा के ख़िलाफ़ आरोप बस साज़िश
  2. निष्पक्ष जांच से दूध का दूध, पानी का पानी होगा
  3. प्रधानमंत्री कोई शहंशाह नहीं हैं
  4. ये हर रोज़ एक नया विवाद लेकर आ जाते हैं
  5. किसान सूखे से मर रहे हैं, ये जश्न मना रहे हैं

क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि 2009 में हथियारों के एक विवादित सौदेबाज द्वारा लंदन में रॉबर्ट वाड्रा को बेनामी घर खरीद कर देने के मामले की सरकार ने जांच शुरू कर दी है। रॉबर्ट वाड्रा के वकीलों ने इन आरोपों का पूरी तरह से खंडन किया है। इस मामले पर कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीय सुरजेवाला ने कहा, "कांग्रेस के विरोधियों द्वारा रॉबर्ट वाड्रा को सुव्‍यवस्थित ढंग से निशाना बनाया जा रहा है।"

यह खबर पढ़ें

लंदन में रॉबर्ट वाड्रा का बेनामी घर, सरकार की नई रिपोर्ट में खुलासा










  (इनपुट्स एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया गांधी, रॉबर्ट वाड्रा, रायबरेली, नरेंद्र मोदी, Robert Vadra, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com