विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2017

जम्मू-कश्मीर : ताजा बर्फबारी के बाद डोडा में स्कूल बंद

जम्मू-कश्मीर : ताजा बर्फबारी के बाद डोडा में स्कूल बंद
डोडा में बर्फबारी के चलते संस्थान बंद (प्रतीकात्मक फोटो)
भद्रवाह: जम्मू क्षेत्र के डोडा-किश्तवाड़-रामबन इलाके के अधिकांश हिस्सों में खराब मौसम और ताजा बर्फबारी के कारण शिक्षण संस्थानों को आज के लिए बंद कर दिया गया. डोडा-किश्तवाड़-रामबन इलाके में मौसम ज्यादा खराब होने की चेतावनी के बाद अधिकारियों ने स्कूल बंद करने का आदेश दिया.

डोडा के मुख्य शिक्षा अधिकारी मोहम्मद अशरफ राथेर ने बताया, डोडा के उपायुक्त के दिशा-निर्देशों पर निजी स्कूलों सहित 12 वीं कक्षा तक के सभी शिक्षण संस्थानों को आज बंद करने का आदेश दिया गया. राथेर ने बताया कि भारी बारिश के संकेत के कारण खराब मौसम के चलते भूस्खलन की आशंका को देखते हुए छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के वास्ते यह निर्णय लिया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, डोडा, डोडा में बर्फबारी, Jammu Kashmir, Doda, Snowfall In Jammu Kashmir