विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2023

दक्षिण कश्मीर में बर्फबारी जारी, गुलमर्ग में पारा शून्य से नीचे पहुंचा

दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.7 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.

दक्षिण कश्मीर में बर्फबारी जारी, गुलमर्ग में पारा शून्य से नीचे पहुंचा
नई दिल्ली:

कश्मीर के कई हिस्सों में बर्फबारी जारी है, जबकि घाटी में बादल छाए रहने से न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को  यह जानकारी दी. हालांकि, गुलमर्ग में तापमान शून्य से नीचे बना रहा. कश्मीर के कई स्थानों विशेषकर दक्षिणी जिलों में हल्की से मध्यम बर्फबारी दर्ज की गई. मौसम कार्यालय ने पूर्वानुमान जताया है कि शाम तक इसमें बढ़ोतरी होने की संभावना है, जबकि शुक्रवार को मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है.बर्फबारी और बादल छाए रहने से घाटी के अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है.

अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो पहले के 0.0 डिग्री से अधिक है. अधिकारियों ने कहा कि कश्मीर घाटी के प्रवेश द्वार काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.7 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.

हालांकि, गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 10.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जो पिछली रात के शून्य से 4.6 डिग्री नीचे था. उत्तरी कश्मीर के रिसॉर्ट शहर में 36 घंटे से अधिक समय से पारा शून्य से नीचे के तापमान से ऊपर नहीं आया है. बुधवार को यहां का न्यूनतम तापमान माइनस 2.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.अमरनाथ यात्रा के लिए आधार शिविर पहलगाम का न्यूनतम तापमान शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
यूट्यूब देखकर शूटिंग करना सीखा था आरोपी, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा
दक्षिण कश्मीर में बर्फबारी जारी, गुलमर्ग में पारा शून्य से नीचे पहुंचा
दशहरा 2024 : देशभर में जगह-जगह लंकापति रावण का दहन, देखें टॉप-10 वीडियो
Next Article
दशहरा 2024 : देशभर में जगह-जगह लंकापति रावण का दहन, देखें टॉप-10 वीडियो