गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पूर्वी दिल्ली के एक चर्च में आग लगने की घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।
राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि एसआईटी को दो महीने में रिपोर्ट देने को कहा गया है, जिसकी अगुवाई दिल्ली पुलिस के एक संयुक्त आयुक्त (ज्वाइंट कमिश्नर) कर रहे हैं।
उन्होंने सदन को आश्वासन दिया कि किसी भी धर्म या आस्था में विश्वास रखने वाले लोगों की भावनाओं पर चोट पहुंचाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। गृहमंत्री ने कहा कि अगर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन एसआईटी की रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखने का निर्देश देंगी, तो सरकार उसके लिए भी तैयार है।
उन्होंने कहा, जैसे ही मुझे घटना की जानकारी मिली, मैंने दिल्ली के उपराज्यपाल से बात की और एसआईटी गठित करने का फैसला किया। मंगलवार को लोकसभा में सदस्यों ने दिलशाद गार्डन इलाके के चर्च में सोमवार को आग लगने की घटना की निंदा की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं