विज्ञापन

गायक जुबीन गर्ग की मौत कैसे हुई, हादसा या साजिश? CID ने 3 बक्सों में सौंपी चार्जशीट

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने हाल ही में आयोजित असम विधानसभा के शीतकालीन सत्र में दावा किया था कि जुबीन गर्ग की मौत एक हत्या ही है और असम एसआईटी एक पुख्ता रिपोर्ट तैयार करेगी.

गायक जुबीन गर्ग की मौत कैसे हुई, हादसा या साजिश? CID ने 3 बक्सों में सौंपी चार्जशीट
  • असम सीआईडी ने गायक जुबीन गर्ग की मौत मामले में गुवाहाटी के सीजेएम न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की
  • जुबीन गर्ग की मौत सिंगापुर में हुई थी, जिसमें हत्या का आरोप लगाते हुए कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया
  • एसआईटी ने सिंगापुर दौरे और लगभग 300 गवाहों से पूछताछ के बाद 3500 पन्नों का विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गुवाहाटी:

असम सीआईडी ​​की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने शुक्रवार को गुवाहाटी के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) न्यायालय में गायक जुबीन गर्ग की मौत मामले में चार्जशीट पेश की. असम के रहने वाले जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में निधन हो गया था, आरोप है कि उनकी हत्या की गई है. इस घटना के लगभग तीन महीने बाद असम सीआईडी ने तीन बक्से भरकर दस्तावेज कोर्ट को सौंपे हैं.

असम सीआईडी ​​में एफआईआर संख्या 18/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 61 (आपराधिक साजिश), 105 (गैर इरादतन हत्या) और 106 (लापरवाही से मृत्यु का कारण बनना) के तहत मामला दर्ज किया गया था और बाद में बीएनएस की धारा 103 के तहत हत्या का मामला भी जोड़ा गया था.

Latest and Breaking News on NDTV

इस मामले में व्यापक जांच की गई है, जिसमें एसआईटी टीम का सिंगापुर दौरा और लगभग 300 गवाहों से पूछताछ शामिल है. एसआईटी एक विस्तृत आरोप पत्र पेश करने के लिए तैयार है, जिसके लिए गवाहों से संबंधित 3,500 पन्नों की जांच की जा चुकी है.

बता दें कि सिंगापुर में कार्यक्रम के आयोजक श्यामकानु महंत, जुबीन के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा, सह-गायिका अमृतप्रभा महंत, जुबीन के बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी, उनके चचेरे भाई (जो उनके साथ दौरे पर गए थे), निलंबित पुलिस अधिकारी संदीपान गर्ग और जुबीन के निजी सुरक्षा अधिकारी परेश बैश्य और नंदेश्वर बोरा सहित सात लोग महीनों से न्यायिक हिरासत में हैं.
Latest and Breaking News on NDTV

इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने हाल ही में आयोजित असम विधानसभा के शीतकालीन सत्र में दावा किया था कि यह एक हत्या ही है और असम एसआईटी एक पुख्ता रिपोर्ट तैयार करेगी.

जुबीन की असामयिक मौत को लेकर लगे कई आरोप

एसआईटी ने शुक्रवार सुबह औपचारिक रूप से आरोप पत्र हासिल किया और फिर सुरक्षा घेरे में सीजेएम कोर्ट के लिए रवाना हुई. पूरे रास्ते में भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए थे, जो इस मामले की संवेदनशीलता और महत्व को दर्शाती है. गायक की असामयिक मौत के बाद से लोगों की भी कारण जानने को लेकर उत्सुक्ता बढ़ी हुई है.

Latest and Breaking News on NDTV
आरोप पत्र दाखिल होने से जुबीन गर्ग की रहस्यमय मौत के कारणों पर और स्पष्टता मिलने की उम्मीद है. अधिकारियों का मानना ​​है कि यह दस्तावेज महीनों से चल रही जांच के प्रमुख पहलुओं पर प्रकाश डालेगा.

एसआईटी टीम औपचारिक रूप से आरोप पत्र दाखिल करने के लिए सीजेएम कोर्ट पहुंची है, जो चल रही जांच में एक महत्वपूर्ण कदम है. हालांकि, लोगों को यह जानने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा कि आरोप पत्र में क्या है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com