Sidhu Moose Wala Murder: पुलिस के हाथ लगी एक सीसीटीवी फुटेज में वो कार दिखाई दे रही है, जो गायक सिद्धू मूसे वाले (Sidhu Moose Wala) के हत्यारों द्वारा इस्तेमाल की गई थी. सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि ये कार हरियाणा के फतेहाबाद जिले से पंजाब के मानसा आई थी. गायक की हत्या से चार दिन पहले मानसा जिले में प्रवेश करते हुए ये कार सीसीटीवी में कैद हुई है. मूसे वाला की हत्या के मामले में मोगा पुलिस ने फतेहाबाद से दो लोगों को हिरासत में भी लिया है.
बता दें कि सिद्धू मूसे वाला की 29 मई को मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मूसे वाला की हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बरार ने ली थी. जो कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है. इस समय गोल्डी बरार कनाडा में है. मूसे वाला की हत्या के बाद गोल्डी बरार ने एक पोस्ट लिखा था. जिसमें हत्या की जिम्मेदारी ली थी.
वहीं दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की हिरासत में चल रहे बिश्नोई ने आरोप लगाया है कि मूसे वाला पिछले साल 7 अगस्त को अकाली दल के युवा नेता विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या में शामिल था, जिसके कारण उसके गिरोह और गायक के बीच "प्रतिद्वंद्विता" हुई. सूत्रों की ओर से ये जानकारी दी गई है.
परिवार वालों से सीएम ने की मुलाकात
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann ) ने आज पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की.
वहीं पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई बड़ी बातें निकलकर सामने आई हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि मूसे वाला के शरीर में 19 गोलियां मारी गई थीं और 15 मिनट के भीतर ही उनकी मौत हो गई थी. ज्यादातर गोलियां मूसे वाला के शरीर के दाहिने हिस्से में लगीं. गोलियां किडनी, लिवर ,फेफड़े और रीढ़ की हड्डी में भी लगी हैं. मौत का कारण हेमरेज शॉक बताया गया है. गोली लगने के बाद नाक और मुहं में खून भरने की वजह से मुहं और आंखे बंद थीं. पोस्टमार्टम की पूरी वीडियोग्राफी की गई है.
VIDEO: राहुल गांधी को ED का समन, नेशनल हेराल्ड केस में 13 जून को होना है पेश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं