यूपी में हिन्दुओं के सामूहिक धर्मांतरण मामले में शुआट्स यूनिवर्सिटी के VC को SC से फिलहाल राहत

यूपी के हमीरपुर में धर्मांतरण के मामले में आरबी लाल समेत सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. SC की अवकाशकालीन बेंच ने गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाई है.

यूपी में हिन्दुओं के सामूहिक धर्मांतरण मामले में शुआट्स यूनिवर्सिटी के VC को SC से फिलहाल राहत

यूपी में हिन्दुओं के सामूहिक धर्मांतरण के मामले में आरोपी प्रयागराज के शुआट्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर आरबी लाल समेत अन्य लोगों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से फिलहाल आरबी लाल को राहत मिली है. कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाई है और यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है. 

 सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर अंतरिम रोक लगाई है. हाईकोर्ट ने 20 दिसंबर को सरेंडर करने का आदेश दिया था.  3 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई होगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यूपी के हमीरपुर में धर्मांतरण के मामले में आरबी लाल समेत सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. SC की अवकाशकालीन बेंच ने गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाई है. याचिका में लोभ देकर धर्मांतरण करने के  आरोप में दर्ज FIR को रद्द करने की मांग की गई है.  इससे पहले इलाहाबाद HC ने इनकी याचिका खारिज कर दी थी.  शुआट्स के वाइस चांसलर आरबी लाल और बाकी अधिकारियों ने इस आदेश को SC में चुनौती दी है.