विज्ञापन

पद संभालते ही एक्शन में दिखे कृषि मंत्री शिवराज चौहान, टीम से कहा- राजनीति सेवा का जरिया

संकल्प पत्र देने के बाद चौहान ने कृषि विभाग की टीम से कहा कि ये अंतरात्मा से कह रहा हूं कि काम मेरे लिए पूजा है, दिन रात मिलकर काम करेंगे. राजनीति हमारे लिए कर्मकांड नहीं, सेवा का माध्यम है. आज मैं मोदी जी की गारंटी का संकल्प पत्र आपको सौंप रहा हूं, इसे हर हाल में हमें पूरा करना है. एक एक क्षण का उपयोग करना है.

पद संभालते ही एक्शन में दिखे कृषि मंत्री शिवराज चौहान, टीम से कहा- राजनीति सेवा का जरिया

केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूजा-अर्चना कर कृषि मंत्रालय का पदभार आज ग्रहण किया. इसके बाद उन्होंने कृषि मंत्रालय का औचक निरीक्षण किया. शिवराज सिंह ने निरीक्षण के दौरान मंत्रालय के लिफ्टमैन, एमटीएस, क्लर्क स्तर के कर्मचारियों से भी चर्चा की.

संकल्प पत्र देने के बाद चौहान ने कृषि विभाग की टीम से कहा कि ये अंतरात्मा से कह रहा हूं कि काम मेरे लिए पूजा है, दिन रात मिलकर काम करेंगे. राजनीति हमारे लिए कर्मकांड नहीं, सेवा का माध्यम है. आज मैं मोदी जी की गारंटी का संकल्प पत्र आपको सौंप रहा हूं, इसे हर हाल में हमें पूरा करना है. एक एक क्षण का उपयोग करना है.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मोदी जी विजनरी लीडर है, उनके मार्गदर्शन में संकल्प पत्र में दिए कार्यों को समय के साथ पूरा करने के रोडमैप पर काम करेंं. यह सौभाग्य है कि आप सब देश के लिए महत्वपूर्ण काम कर रहे है. देश का भविष्य और भाग्य बदलने का काम आप कर रहे है. भारत कृषि क्षेत्र में अद्भुत काम कर रहा है, इसे और बेहतर करना है, अपनी पूरी क्षमताओं के साथ काम करना है.

Latest and Breaking News on NDTV

मध्य प्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "काम कोई एक या तीन मंत्री नहीं करते, पूरी टीम मिलकर काम करती है. कमिटमेंट के साथ करती है. हमारे विभाग का नाम कृषि के साथ किसान कल्याण है, मतलब अन्नदाता का कल्याण, उनकी जिंदगी बदलना ही हमारा मिशन है. हमें अपनी टीम के हर सदस्य की टीम के टेलेंट का सर्वोच्च उपयोग करना है, जो अनुभवी हैं, विशेषज्ञ हैं उनका मार्गदर्शन लेना है."

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हम करोड़ों करोड़ लोगों के लिए काम कर रहे हैं, पूरी तरह से पारदर्शी व्यवस्था रहे, यह मैं पहले दिन से कह रहा हूं. मैं आपका सर्वश्रेष्ठ चाहता हूं, मैं सब चीजें समझे बिना दिल्ली नहीं छोड़ूगा. भले ही प्रेजेंटेशन दो घंटे नहीं, चार छह घंटे चले. लेकिन मुझे पूरी जानकारी चाहिए, मैं आज देर शाम तक मंत्रालय में ही बैठकें करूंगा."

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्रामीण विकास प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता है और उसके लिए अनेकों योजनाओं का संचालन पूर्व से ही किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 10 सालों में ग्रामीण विकास के लिए क्रांतिकारी काम हुए हैं. महिला सशक्तिकरण हमारी सरकार का मिशन है. उसके लिए कई योजनाएं चल रही हैं. लखपति दीदी बनाने जैसे अभियान हमारे रोडमैप में शामिल रहेंगे. 
 

ये भी पढ़ें:- 
देश को बचा लें नीतीश कुमार... : निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की विनती, NDA सरकार के लिए भी की भविष्यवाणी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com