विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2017

नोटबंदी से लोग खुश होते तो जश्न सरकार नहीं, लोग मना रहे होते : बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा

मोदी सरकार के खिलाफ जिस तरह से पार्टी के ये दो नेता बगावत का रुख अपनाए हुए हैं उस पर बीजेपी के प्रवक्ता ठीक से जवाब नहीं दे पा रहे हैं.

नोटबंदी से लोग खुश होते तो जश्न सरकार नहीं, लोग मना रहे होते : बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा
नई दिल्ली: जीएसटी   औरन नोटबंदी को को लेकर बीजेपी की उसके ही नेता फजीहत कर रहे हैं. एक और जहां आज जहां पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को हटाने की मांग की है तो बीजेपी सांसद  शत्रुघ्न सिन्हा  ने भी ट्वीट कर बड़ा बयान दे डाला. उन्होंने कहा है 'इस पोस्ट ने सोच में डाल दिया.. अगर 'नोटबंदी' से लोग खुश होते तो जश्न सरकार नहीं, लोग मना रहे होते..शत्रुघ्न सिन्हा के इस ट्वीट को खूब शेयर किया जा रहा है. उनका बयान ऐसे समय आया है जब आज ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने जीएसटी को ठीक से लागू न करने पर वित्त मंत्री अरुण जेटली से इस्तीफा मांगा है. 

 


शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी; जेटली और स्मृति पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी के लिए चुनौती है गुजरात चुनाव

गौरतलब है कि नोटबंदी की पहली बरसी पर मोदी सरकार ने इसको 'एंटी ब्लैकमनी डे' के रूप में मनाया था. मोदी सरकार के खिलाफ जिस तरह से पार्टी के ये दो नेता बगावत का रुख अपनाए हुए हैं उस पर बीजेपी के प्रवक्ता ठीक से जवाब नहीं दे पा रहे हैं.



वीडियो : यशवंत सिन्हा ने की जेटली को हटाने की मांग 
इससे पहले अमित शाह के बेटे जय शाह पर लगे आरोपों पर भी ये नेता पार्टी लाइन से अलग बयान देते रहे हैं. फिलहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि शत्रुघ्न सिन्हा के इस नए बयान पर बीजेपी की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है. लेकिन इतना तो तय है कि जहां गुजरात चुनाव में कांग्रेस लगातार जीएसटी को लेकर मोदी सरकार घेर रही है ऐेसे में इन नेताओं के बयानों ने विपक्ष को बैठे-बैठे एक मुद्दा दे दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com