भारत के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन से पूरा देश गमगीन है. हर कोई डॉ. मनमोहन सिंह को याद करते हुए उन्हें नमन कर रहा है. पूर्व पीएम के निधन पर भारत के दिग्गज नेता और एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह का जाना देश को परेशान करने वाली खबर है. आजादी के बाद उन्होंने कई तरह से देश की सेवा में योगदान दिया. मनमोहन सिंह राजनेता नहीं थे, वह एक अर्थशास्त्री, एक विचारक थे.
ये भी पढ़ें : महीना जून, साल 1991, जब एक फोन कॉल ने बदल दी थी मनमोहन सिंह की जिंदगी
जब वो वित्त मंत्री थे तब मेरे पास रक्षा विभाग था
शरद पवार ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह हमेशा सोचते थे कि देश का भविष्य बेहतर बनाया जाएं. उनसे मेरा परिचय मुंबई से था, मैं मुख्यमंत्री था और वह मुंबई में आरबीआई गवर्नर के रूप में कार्यरत थे. यह उनके द्वारा किया परिवर्तन ही था जिसने आकर्षण पैदा किया. बाद में वह प्रधान मंत्री बने और आर्थिक सलाहकार के रूप में शामिल हुए. बाद में, जब नरसिम्हा राव जी का निधन हुआ, तब वो वित्त मंत्री थे और मेरे पास रक्षा विभाग था.
ये भी पढ़ें : मनमोहन सिंह ने ऐसे कौन से किए 4 बड़े काम, जिससे देश को बनाया खुद का कर्जदार
देश की अर्थव्यवस्था को एक दिशा मिलीं
एनसीपी नेता ने कहा कि मुझे उस समय सभी सवालों पर उनकी बात सुनने का मौका मिला. वह मृदुभाषी थे लेकिन अपनी बात पर अड़े रहते थे. उनके प्रधानमंत्री बनने के 10 साल में देश की अर्थव्यवस्था को एक दिशा मिलीं. उन्होंने संकट में पड़ी देश की अर्थव्यवस्था को उबारने की प्रक्रिया शुरू की. उन्होंने कई अहम निर्णय लिए और देश को संकट से बाहर निकाला. उन्होंने सूचना के अधिकार का निर्णय लिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं