विज्ञापन

कश्मीर में भयानक ठंड का आगाज, श्रीनगर में पार -3.2°C, मौसम का सबसे सर्द दौर शुरू

जम्मू शहर में 10°C, जबकि कटरा और कठुआ में 9.2°C तापमान दर्ज हुआ. दूसरी ओर, ऊंचे इलाकों में स्थिति अधिक सर्द रही. बनिहाल में "तापमान -1.2°C तो भद्रवाह में 0.5°C और राजौरी में तापमान 3.3°C डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

कश्मीर में भयानक ठंड का आगाज, श्रीनगर में पार -3.2°C, मौसम का सबसे सर्द दौर शुरू
कश्मीर घाटी में ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है
  • कश्मीर घाटी में इस मौसम की सबसे ठंडी रात -3.2°C तापमान के साथ दर्ज हुई है
  • दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और शोपियां में तापमान माइनस पांच डिग्री से नीचे गिर गया है
  • ऊंचाई वाले इलाकों जैसे जोजिला में तापमान माइनस सोलह डिग्री तक पहुंच गया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कश्‍मीर:

कश्‍मीर में जमा देने वाले मौसम का सबसे सर्द दौर शुरू हो गया है. कश्मीर घाटी में ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है. गर्मियों की राजधानी श्रीनगर में रविवार रात माइनस 3.2 डिग्री तापमान दर्ज हुआ, जो इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही. मौसम विभाग के अनुसार, घाटी में ठंडक तेज़ी से बढ़ रही है और आने वाले दिनों में हालात और कड़े हो सकते हैं. 

दक्षिण कश्मीर में पारा सबसे ज्यादा नीचे गया. पुलवामा में -5.0°C और शोपियां में -5.1°C रिकॉर्ड किया गया. ऊंचाई वाले इलाकों में स्थिति और कठोर है, जहां जोजिला में तापमान -16°C तक पहुंच गया. उत्तर और मध्य कश्मीर में भी न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से काफी नीचे रहा. कुपवाड़ा का तापमान -3.2°C तो बडगाम का -3.4°C वही बारामूला में  -4.6°C तो अवंतीपोरा, सोनमर्ग में -3.2°C और पंपोर में तापमान -4.5°C डिग्री रहा. श्रीनगर एयरपोर्ट क्षेत्र में भी -3.6°C रिकॉर्ड किया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

जम्मू संभाग में मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में बड़ा तापमान अंतर

जम्मू शहर में 10°C, जबकि कटरा और कठुआ में 9.2°C तापमान दर्ज हुआ. दूसरी ओर, ऊंचे इलाकों में स्थिति अधिक सर्द रही. बनिहाल में "तापमान -1.2°C तो भद्रवाह में 0.5°C और राजौरी में तापमान  3.3°C डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

लद्दाख में कड़ाके की ठंड जारी

लद्दाख में भी शीतलहर चरम पर है. लेह में  -8.2°C तो करगिल में -8.6°C वही द्रास में तापमान -10.3°C और न्योमा में -11.8°C रहा. ऐसे में लद्दाख में पर्यटकों की आवाजाही कम हो गई है. 


मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई है. रात का तापमान लगातार शून्य से नीचे बना रह सकता है. 2 और 3 दिसंबर को हल्के बादल छाने से मामूली राहत मिल सकती है, हालांकि ठंड का असर बरकरार रहने की ही उम्मीद है. कश्मीर में तापमान में यह गिरावट 21 दिसंबर से शुरू होने वाले 40 दिन के कड़ाके की सर्दी वाले ‘चिल्ले कलां' के करीब आने का संकेत है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com