विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2023

PM मोदी की सभा में बंदूक के साथ जाने की कोशिश करते शख्स को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा

फिलहाल पीएम मोदी की सभी में बंदूक ले जाने की कोशिश करने के मामले में किसी तरह की कोई साजिश सामने नहीं आई है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

PM मोदी की सभा में बंदूक के साथ जाने की कोशिश करते शख्स को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा
शख्स बंदूक के साथ प्रधानमंत्री मोदी का भाषण सुनने आया था.
मुंबई:

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में बंदूक के साथ जाने की कोशिश में पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा है. सुरक्षा जांच के दौरान गेट पर ही उस शख्स को रोक लिया गया. पुलिस का कहना है कि शख्स अपनी लाइसेंसी बंदूक के साथ प्रधानमंत्री मोदी का भाषण सुनने आया था.

बाद में उसके बारे में सब जांच की गई और वेरिफाई किया गया.

पुलिस ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के दौरान उस व्यक्ति ने खुद को एनएसजी (NSG) का जवान बताकर पुलिस को बरगलाने की कोशिश की थी, इसलिए उस पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है.

फिलहाल पीएम मोदी की सभी में बंदूक ले जाने की कोशिश करने के मामले में किसी तरह की कोई साजिश सामने नहीं आई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: