विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2022

SC ने सभी HC में यूनिफार्म ज्यूडिशियल कोड लागू करने की याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

याचिका में कहा गया है कि विभिन्न हाईकोर्ट द्वारा विभिन्न प्रकार के मामलों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली शब्दावली एक समान नहीं है. यह गैर-एकरूपताआम जनता साथ ही वकीलों और अधिकारियों के लिए भी असुविधा का कारण बनती है. 

SC ने सभी HC में यूनिफार्म ज्यूडिशियल कोड लागू करने की याचिका पर सुनवाई से किया इनकार
एक ही प्रकार के मामलों को संदर्भित करने के लिए हाईकोर्ट द्वारा प्रयोग किए जाने वाले केवल शब्द ही अलग नहीं हैं.
नई दिल्ली:

सभी हाईकोर्ट में यूनिफार्म ज्यूडिशियल कोड लागू करने को लेकर दाखिल याचिका पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार किया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जनहित याचिका में ऐसा आदेश जारी नहीं कर सकते. ऐसे में याचिकाकर्ता ने याचिका वापस ली. बता दें कि याचिका के तहत सुप्रीम कोर्ट से मांग की गई थी कि हाईकोर्ट को यह निर्देश दिया जाए कि मामलों का पंजीकरण करने और समान न्यायिक शब्दावली, व्याक्यांशों एवं संक्षिप्त शब्दों के उपयोग के लिए एक समान संहिता अपनाई जाए. 

अश्विनी कुमार उपाध्याय की ओर से दायर की गई याचिका में यह भी मांग की गई है कि वह विधि आयोग को भी निर्देश दें कि न्यायिक शब्दावली, वाक्यांशों, संक्षिप्त शब्दों, मामला दर्ज करने की प्रक्रिया और अदालत के शुल्क में एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए हाईकोर्ट के साथ विचार-विमर्श करके एक रिपोर्ट तैयार करें. 

याचिका में कहा गया है कि विभिन्न हाईकोर्ट द्वारा विभिन्न प्रकार के मामलों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली शब्दावली एक समान नहीं है. यह गैर-एकरूपता न केवल आम जनता के लिए बल्कि कई मामलों में वकीलों और अधिकारियों के लिए भी असुविधा का कारण बनती है. 

एक ही प्रकार के मामलों को संदर्भित करने के लिए हाईकोर्ट द्वारा प्रयोग किए जाने वाले केवल शब्द ही अलग नहीं हैं, बल्कि इन शब्दों को संदर्भित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले संक्षिप्त शब्द भी अलग-अलग हैं. देश भर के सभी 25 हाईकोर्ट में अलग-अलग मामलों की पहचान करने के लिए अलग-अलग वाक्यांशों का उपयोग किया जाता है. 

यह भी पढ़ें -
JMM प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के राज्यपाल से मांगा मिलने का समय, 4 बजे होगी मुलाकात

केरल विधानसभा में विवादास्पद विश्वविद्यालय कानून विधेयक पारित, UDF ने किया बहिष्कार

VIDEO: CM केजरीवाल ने कट्टर ईमानदार और कट्टर बेईमान पार्टी के बीच समझाया फर्क

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com