विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2022

जम्मू-कश्मीर रिजर्वेशन एक्ट से जुड़ी 16 साल पुरानी याचिका का SC ने किया निपटारा

सुप्रीम कोर्ट ने याचिका वापस लेने की अनुमति देते हुए याचिकाकर्ता को ये विकल्प भी दिया कि वो अन्य समुचित मंच पर इसका हल तलाशें. 

जम्मू-कश्मीर रिजर्वेशन एक्ट से जुड़ी 16 साल पुरानी याचिका का SC ने किया निपटारा
याचिकाकर्ता को याचिका वापस लेने और कानून के मुताबिक उपाय करने की छूट दी. 
नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर रिजर्वेशन एक्ट को चुनौती देने वाली 16 साल पुरानी याचिका का सुप्रीम कोर्ट ने निपटारा किया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये याचिका 2006 से लंबित है. इस अवधि के दौरान बहुत बदलाव हो चुके हैं. ऐसे में अदालत अब इस मामले में कोई आदेश जारी कर संशोधन नहीं कर सकती. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को याचिका वापस लेने और कानून के मुताबिक उपाय करने की छूट दी. 

ये भी पढ़ें- 3 महीने और जारी रह सकती है फ्री राशन योजना, कैबिनेट ने दी मंजूरी : सूत्र

साल 2006 में ये जम्मू कश्मीर रिजर्वेशन एक्ट अस्तित्व में आया था. इसे चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल होने के बाद 16 साल से यहां लंबित है. इस दौरान वहां इसमें कई संशोधन भी हुए. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका वापस लेने की अनुमति देते हुए याचिकाकर्ता को ये विकल्प भी दिया कि वो अन्य समुचित मंच पर इसका हल तलाशें. 

VIDEO: शराब नीति केस में ईडी ने समीर महेंद्रू को किया गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: