पीएम गरीब कल्याण योजना संशोधित रूप में 3 महीने और जारी रह सकती है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक- कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी है और औपचारिक घोषणा 3 बजे के बाद होने की संभावना है. त्योहारों को देखते हुए फ्री राशन योजना को तीन महीने और बढ़ाया जा सकता है. हालांकि रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते पहले से सब्सिडी का दबाव है. इस योजना को बढ़ाने से सरकार पर करीब 45 हजार करोड़ का बोझ पड़ेगा. वित्त मंत्रालय का सुझाव है कि इसमें दिए जाने वाले अन्न की मात्रा में कटौती कर दी जाए.
बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि 30 सितंबर, 2022 को खत्म हो रही है. इस योजना को आगे जारी रखना है या नहीं, यह फैसला करने के लिए अब सरकार के पास सिर्फ 2 दिन बचे हैं. गरीब जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त में राशन देने की ये योजना अप्रैल 2020 से सितंबर 2022 के दौरान, 26 महीने कार्यान्वित रही है. यह लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों के लिए प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलोग्राम की दर से मुफ्त खाद्यान्न (चावल/गेहूं) प्रदान करा रही है. इस योजना की अवधि अब तक 6 बार बढ़ाई जा चुकी है. यह दुनिया की सबसे बड़ी खाद्य सुरक्षा योजना है. छठी बार इसकी अवधि 6 महीने के लिए अप्रैल में बढ़ाई गई थी.
VIDEO: सवाल इंडिया का - क्या जारी रहेगी मुफ्त राशन योजना...?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं