विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2017

पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवरलाल जाट की हालत अभी भी नाजुक : एम्स के निदेशक

एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा, 'उनकी स्थिति नाजुक है. वह वेंटिलेटर पर हैं'.भाजपा नेता को गुरूवार को एम्स में भर्ती कराया गया था.

पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवरलाल जाट की हालत अभी भी नाजुक : एम्स के निदेशक
फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: एम्स के डॉक्टरों का कहना है कि राजस्थान से इलाज के लिए यहां लाए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवरलाल जाट की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.

जयपुर में पिछले सप्ताह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हो रही बैठक के दौरान जाट (62) बेहोश होकर गिर गए थे. इसके बाद उन्हें सवाई मान सिंह अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था.

ये भी पढ़ें...
अमित शाह के साथ बैठक के दौरान बिगड़ी सांवरलाल जाट की तबियत, अस्पताल में भर्ती

एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा, 'उनकी स्थिति नाजुक है. वह वेंटिलेटर पर हैं'.भाजपा नेता को गुरूवार को एम्स में भर्ती कराया गया था.

एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक जाट को दिल का दौरा पड़ा था, जिसकी वजह से उनके मस्तिष्क को नुकसान पहुंचा है.



पिछले साल मंत्रिमंडल में हुए बदलाव से पहले जाट मोदी सरकार में जल संसाधन राज्य मंत्री थे.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com