Samri Election Results 2023: जानें, समरी (छत्तीसगढ़) विधानसभा क्षेत्र को

समरी विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 197812 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 80620 ने कांग्रेस उम्मीदवार चिन्तामणि महाराज को वोट देकर जिताया था, जबकि 58697 वोट पा सके बीजेपी प्रत्याशी सिद्धनाथ पैकरा 21923 वोटों से चुनाव हार गए थे.

Samri Election Results 2023: जानें, समरी (छत्तीसगढ़) विधानसभा क्षेत्र को

Assembly Elections 2023 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में 7 तथा 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

आज से 22 साल पहले मध्य प्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) राज्य के उत्तर क्षेत्र में मौजूद है बलरामपुर जिला, जहां बसा है समरी विधानसभा क्षेत्र, जो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 197812 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार चिन्तामणि महाराज को 80620 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार सिद्धनाथ पैकरा को 58697 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 21923 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में समरी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. प्रीतम राम ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 82585 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार सिद्धनाथ पैकरा को 50762 वोट मिल पाए थे, और वह 31823 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में समरी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार सिद्धनाथ पैकरा को कुल 49972 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी चिन्तामणि महाराज दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 19474 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 30498 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ध्यान रहे कि विधानसभा चुनाव 2018, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में 68 सीटें जीतकर कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, और भूपेश बघेल मुख्यमंत्री पद पर बैठे थे. इन्हीं नतीजों के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के रमन सिंह की 15 साल तक चली सरकार का कार्यकाल खत्म हो गया था, क्योंकि इस चुनाव में BJP महज़ 15 सीटें अपनी झोली में डाल पाई थी. 2018 में छत्तीसगढ़ में सत्ता कैसे बदली, इसे समझने के लिए वर्ष 2013 के चुनाव नतीजों पर भी नज़र डालनी होगी. उस समय BJP को 49 सीटें मिलीं थीं और कांग्रेस को 41, लेकिन दोनों के बीच वोट शेयर का अंतर 1 फीसदी से भी कम रहा था. अब भूपेश बघेल सरकार के पास राज्य में पहली बार बनी कांग्रेस सरकार को रिपीट करने की चुनौती है, जबकि BJP एन्टी-इन्कम्बेन्सी के सहारे फिर सत्ता पाने की जुगत में लगी है.