विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2023

महरौली हत्या मामला : पुलिस की ओर से DNA प्रोफाइलिंग के लिए भेजे गए सैंपल श्रद्धा वालकर के ही होने की पुष्टि

श्रद्धा को उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला (28) ने मार डाला था. पुलिस ने कहा कि हड्डी और बाल गुरुग्राम तथा महरौली सहित दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के वनक्षेत्रों की तलाशी के दौरान मिले थे.

महरौली हत्या मामला : पुलिस की ओर से DNA प्रोफाइलिंग के लिए भेजे गए सैंपल श्रद्धा वालकर के ही होने की पुष्टि
श्रद्धा वालकर की हत्‍या का आरोप उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला पर लगा है
नई दिल्‍ली:

राजधानी दिल्ली के चर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड में पुलिस द्वारा भेजे गए बाल और हड्डियों के नमूनों की डीएनए माइटोकॉण्ड्रियल प्रोफाइलिंग से ये नमूने श्रद्धा के ही होने की पुष्टि हुई है. यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यहां दी. श्रद्धा को उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला (28) ने मार डाला था. पुलिस ने कहा कि हड्डी और बाल गुरुग्राम तथा महरौली सहित दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के वनक्षेत्रों की तलाशी के दौरान मिले थे. विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि हड्डी और बाल के नमूनों से चूंकि डीएनए प्राप्त नहीं किया जा सकता था इसलिए उन्हें 'डीएनए माइटोकॉण्ड्रियल प्रोफाइलिंग' के लिए सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक्स (सीडीएफडी) हैदराबाद भेजा गया था.

उन्होंने कहा, ‘‘बुधवार को हमें जांच के परिणाम मिले. मृतक की कथित हड्डी का एक टुकड़ा और बालों का गुच्छा उसके पिता और भाई के साथ मेल खाता है, जिससे उक्त हड्डी और बाल के श्रद्धा वालकर के होने की पुष्टि होती है.''उन्होंने कहा कि हड्डियों को अब पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा, जो अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाएगा.

बता दें, आफताब पूनावाला पर ‘लिव इन रिलेशन' में रह रही वालकर की 18 मई, 2022 को कथित रूप से गला घोंटकर हत्या करने, उसके शव के 35 टुकड़े करके उन्हें तीन सप्ताह तक दक्षिणी दिल्ली के महरौली स्थित आवास में 300 लीटर के फ्रिज में रखने एवं उन्हें कई दिनों तक शहर के विभिन्न हिस्सों में फेंकने का आरोप है. वालकर की हत्या का मामला तब सामने आया जब दिल्ली पुलिस ने 12 नवंबर को पूनावाला को गिरफ्तार किया. पूनावाला फिलहाल न्यायिक हिरासत में है.

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com