विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2022

सलमान खान ने जान से मारने की धमकी मिलने के बाद हथियार के लाइसेंस के लिए किया आवेदन: सूत्र

पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभिनेता सलमान खान ने खुद की सुरक्षा के लिए हथियार के लाइसेंस के लिए अर्जी दी है. मुंबई पुलिस मुख्यालय में आज उसी के लिए जरूरी फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए पहुंचे थे. 

सूत्रों के मुताबिक, सलमान खान ने हथियार के लाइसेंस के लिए अर्जी दी है.

मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने शुक्रवार को मुंबई के पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर (Vivek Phansalkar) से दक्षिण मुंबई में उनके कार्यालय में मुलाकात की. बताया जा रहा है कि सलमान खान ने हथियार के लाइसेंस के लिए अर्जी दी है. इसी के सिलसिले में मुंबई पुलिस मुख्‍यालय पहुंचे थे. एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेता शाम करीब चार बजे अपनी कार में क्रॉफर्ड मार्केट के सामने स्थित मुंबई पुलिस मुख्यालय (Mumbai police headquarter) पहुंचे और फणसालकर से मिले. खान ने वहां संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) विश्वास नांगरे पाटिल से भी मुलाकात की. 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभिनेता सलमान खान ने खुद की सुरक्षा के लिए हथियार के लाइसेंस के लिए अर्जी दी है. मुंबई पुलिस मुख्यालय में आज उसी के लिए जरूरी फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए पहुंचे थे. 

गौरतलब है जून के पहले सप्ताह में सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी भरा पत्र मिला था. पत्र पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का नाम लिखा था. उसके बाद ही सलमान ने खुद की सुरक्षा के लिए हथियार के लाइसेंस की अर्जी दी थी. लाइसेंस मिलने के पहले आवेदनकर्ता को एकबार लाइसेंस देने वाली अथॉरिटी के सामने फिजिकली पेश होना होता है. 

बता दें कि पिछले महीने सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को एक पत्र मिला था, जिसमें धमकी दी गई थी कि दोनों का पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की तरह हश्र किया जाएगा. मूसेवाला की मई में हत्या कर दी गई थी. यह गुमनाम खत मुंबई में बीच पर उस स्थान पर पाया गया था, जहां सलीम खान रोज सुबह टहलने जाया करते थे. पत्र मिलने के बाद खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. उधर, काला हिरण शिकार केस में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की ओर से वकालत कर रहे एक वकील ने भी हाल ही में दावा किया है कि उन्हें (वकील को) लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है. 

ये भी पढ़ें:

* लॉरेंस विश्नोई गैंग पर बड़ा खुलासा, सलमान खान को धमकाने की ऐसे चल रही थी प्लानिंग
* सुप्रीम कोर्ट ने धुम्रपान से संबंधित याचिका की सुनवाई से मना किया, कहा यह Publicity Interest Litigation है
* महारानी अहिल्या बाई होलकर की संपत्ति विवाद में राज परिवार को सुप्रीम कोर्ट से आंशिक राहत

सलमान खान की बढ़ाई गई सुरक्षा, जान से मारने की मिली थी धमकी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com