विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2022

SAIL और AAI ने राउरकेला में हवाई अड्डे के वाणिज्यिक संचालन के लिए किया समझौता

सेल, देश की सबसे बड़ी स्टील कंपनियों में से एक है और सार्वजनिक क्षेत्र की एक महारत्न कंपनी है, जो अपने संयंत्रों और इकाइयों के आस-पास के क्षेत्रों के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है.

SAIL और AAI ने राउरकेला में हवाई अड्डे के वाणिज्यिक संचालन के लिए किया समझौता
इस प्रयास से, इस क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की संभावना है.
नई दिल्ली:

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड यानि कि सेल और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) लिमिटेड ने ओडिशा राज्य में राउरकेला से वाणिज्यिक उड़ान के लिए आज नई दिल्ली में एक ऑपरेशन एंड मैनेजमेंट (ओ एंड एम) समझौता किया है. सेल ने 2018 में, UDAN योजना के तहत, वाणिज्यिक उड़ानों के संचालन हेतु अपने निजी हवाई अड्डे के उपयोग के लिए एक समझौता किया था. अब सेल ने राउरकेला से वाणिज्यिक उड़ान शुरू करने के लिए राउरकेला स्टील प्लांट के जरिये एएआई के साथ ओ एंड एम अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. 

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस हवाई अड्डे के अप-ग्रेडेशन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की है. ओडिशा सरकार अन्य स्थानीय क्लिएरेन्सेज प्राप्ति के अलावा सुरक्षा, फायर और एम्बुलेंस सेवाएं प्रदान करेगी. सेल - राउरकेला स्टील प्लांट की ओर से एएआई हवाई अड्डे का संचालन और प्रबंधन करेगा.

यह हवाई अड्डा औद्योगिक शहर राउरकेला और आसपास के सभी हवाई यात्रियों को हवाई कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करेगा. आगामी हॉकी विश्व कप के लिहाज से भी हवाई सेवा की यह शुरुआत महत्वपूर्ण है, जहां जनवरी 2023 के दौरान विश्वकप के कुल 44 हॉकी मैचों में से 20 मैच आयोजित किए जा रहे हैं. इस वैश्विक आयोजन के दौरान राउरकेला में लोगों का भारी संख्या में आवागमन होगा. इस लिहाज से आवागमन की जरूरतों को पूरा करने के लिए यह हवाई संपर्क एक प्रमुख आवश्यकता बनकर उभरेगी. 

सेल, देश की सबसे बड़ी स्टील कंपनियों में से एक है और सार्वजनिक क्षेत्र की एक महारत्न कंपनी है, जो अपने संयंत्रों और इकाइयों के आस-पास के क्षेत्रों के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है. कंपनी के जनहित की दिशा में किए जा रहे इस प्रयास से, इस क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की संभावना है.

यह भी पढ़ें - 
-- "स्‍टांप पेपर पर लड़कियों की नीलामी" : राजस्‍थान की घटना की जांच करेगी NCW की टीम

-- एलन मस्क के ट्विटर खरीदने पर भारत ने कहा- हमारे कानून का पालना करना होगा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com