विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2022

विश्व हिंदू परिषद की साध्वी सरस्वती ने हिंदू युवकों से तलवारें पास रखने की अपील की

वह रामनवमी के अवसर पर रविवार को पुणे से लगभग 340 किलोमीटर दूर उत्तरी महाराष्ट्र के धुले शहर में एक रैली को संबोधित कर रही थीं. सरस्वती ने कहा कि हथियार रखना हिंदुओं की ''आन, बान, और शान'' है.

विश्व हिंदू परिषद की साध्वी सरस्वती ने हिंदू युवकों से तलवारें पास रखने की अपील की
सरस्वती ने कहा, ''आप 1 लाख के मोबाइल और लैपटॉप खरीद सकते हैं तो 1,000 रुपये की तलवार भी खरीदकर सकते हैं
पुणे:

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की नेता साध्वी सरस्वती ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' का जिक्र करते हुए हिंदू युवाओं से कहा कि वे पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा किए गए अत्याचारों के कारण घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन जैसी स्थिति से बचने के लिए तलवार लेकर चलें. वह रामनवमी के अवसर पर रविवार को पुणे से लगभग 340 किलोमीटर दूर उत्तरी महाराष्ट्र के धुले शहर में एक रैली को संबोधित कर रही थीं. सरस्वती ने कहा कि हथियार रखना हिंदुओं की ''आन, बान, और शान'' है.

कश्मीरी पंडितों के विस्थापन पर साध्वी सरस्वती ने कहा, ‘‘क्या हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब हम भी अपने घरों से बेदखल हो जाएंगे... तब तुमसे पूछा जाएगा कि हिंदुओ, ब्राह्मणो तुमने तलवार क्यों नहीं उठाई, तुमने युद्ध क्यों नहीं लड़ा, तुमने अपने अधिकारों के लिए लड़ाई क्यों नहीं लड़ी.''

सरस्वती ने कहा, ''मैं आपसे तलवारें उठाने का आग्रह करती हूं. अगर आप एक लाख रुपये के मोबाइल फोन और लैपटॉप खरीद सकते हैं तो 1,000 रुपये की तलवार भी खरीदकर रख सकते हैं. हथियार रखना हिंदुओं की आन, बान और शान है.'

यह भी पढ़ें:
'लव जिहाद' का जवाब 'लव केसरी' से, कर्नाटक में हिन्दू संगठन ने अपनाया नया हथकंडा
यूपी : सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भड़काऊ बयान देने पर SP विधायक के खिलाफ FIR
जबलपुर में भगवा झंडे उतारने पर हुआ विवाद, हिंदू संगठनों ने नगर निगम के खिलाफ की नारेबाजी

'कर्नाटक में मुसलमानों को फल बेचने से रोका जाए', एक दक्षिण पंथी हिंदू संगठन की मांग

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com