विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2022

'लव जिहाद' का जवाब 'लव केसरी' से, कर्नाटक में हिन्दू संगठन ने अपनाया नया हथकंडा

'लव केसरी' के तहत कथित तौर पर हिंदू युवाओं को मुस्लिम लड़कियों को लुभाने की बात कही जाती है, ठीक उसी तरह जैसे कुछ मुस्लिम युवक कथित तौर पर हिंदू लड़कियों से शादी करके उनका धर्म परिवर्तन कराकर 'लव जिहाद' करते हैं.

'लव जिहाद' का जवाब 'लव केसरी' से, कर्नाटक में हिन्दू संगठन ने अपनाया नया हथकंडा
Shri Ram Sena ने लव केसरी का नारा गढ़ा लव जिहाद के मुकाबले ( प्रतीकात्मक)
रायचूर:

कर्नाटक में धार्मिक मुद्दों को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. हिजाब, मीट के बाद अब लव जिहाद (Love Jihad) का मुद्दा फिर उभर आया है. दक्षिणपंथी संगठन श्रीराम सेना के एक नेता ने कथित 'लव जिहाद' का मुकाबला करने के लिए 'लव केसरी' (Love Kesari) का नया नारा गढ़ा है. रामनवमी के अवसर पर तलवार लहराते हुए श्रीराम सेना के कार्यकर्ता राजा चंद्र ने प्रत्येक हिंदू कार्यकर्ता से लव केसरी का इस्तेमाल करने की अपील की ताकि भविष्य में कभी लव जिहाद न हो. चंद्र ने मंच से कहा, भविष्य में लव जिहाद का कोई मामला नहीं होना चाहिये. लव केसरी अपनाएं. 'लव केसरी' के तहत कथित तौर पर हिंदू युवाओं को मुस्लिम लड़कियों को लुभाने की बात कही जाती है, ठीक उसी तरह जैसे कुछ मुस्लिम युवक कथित तौर पर हिंदू लड़कियों से शादी करके उनका धर्म परिवर्तन कराकर 'लव जिहाद' करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com