विवादित वायरल बयान पर NDTV पर साध्वी ऋतंभरा.
- साध्वी ऋतंभरा ने विवादित बयान में कहा कि हिंदू लड़कियां नाच-गाने कर पैसे कमा रही हैं, जिससे बहस छिड़ गई.
- साध्वी ऋतंभरा ने अपने बयान के लिए क्षमा मांगी और कहा कि उन्होंने गलत शब्दों का प्रयोग किया है.
- साध्वी ने कहा कि उनका बयान पुराना है और किसी ने उसे काट-छांट कर वायरल किया है.
Sadhvi Ritambhara Controversial Statement: बीते कुछ दिनों से लड़कियों और महिलाओं पर दिए गए कथावाचक और धर्मगुरुओं के बयान पर बहस छिड़ रही है. सोशल मीडिया से लेकर घर तक लोग इस बहुस में शामिल हो रहे हैं. कई लोग धर्मगुरुओं के दिए बयान पर सहमति जताते नजर आते हैं तो वहीं दूसरी ओर वैसी लोगों की भी एक बड़ी संख्या है, जो इन बयानों के कारण कथावचकों और धर्मगुरुओं की आलोचना करते हैं. कथावाचक अनिरुद्धाचार्य, प्रेमानंद जी महाराज के अब इस महिलाओं पर विवादित टिप्पणी करने वाले धर्मगुरुओं में नया नाम साध्वी ऋतंभरा का जुड़ा. साध्वी ऋतंभरा ने लड़कियों को लेकर की अपनी विवादित टिप्पणी में कहा है कि इन दिनों हिंदू लड़कियां नंगी होकर पैसे कमा रही हैं. गंदे ठुमके लगाकर पैसे कमाए जा रहे हैं.
महिलाओं पर ही केवल टिप्पणी की जा रही है... इस सवाल पर साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि ऐसा नहीं है. हम लोग महिलाओं से आशा रख रहे हैं. अनुशासित होना शासित होना नहीं होता. मेरी पीड़ा पर्वत जैसी हो जाती है तो मैं अपनों के बीच अपनी पीड़ा को बताती हूं. ये तो बहुत पुरानी बात है, जो अब वायरल हो गई है. कोई भी देश अपनी भूमि से महान नहीं होता, देश वहां रहने वाली नागरिकों की भूमिका से महान होता है.
मेरी बातों से बुरा लगा तो मातृशक्ति क्षमा करेंः साध्वी
साध्वी ने आगे कहा कि यदि मेरी बातों से मातृशक्ति को बुरा लगा हो तो मैं क्षमा मांगती हूं. लेकिन हम भारतीयों की ऐसी भूमिका नहीं रही है. मैं अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र हूं. उच्छृंखलता सही नहीं है. नंगी शब्द के प्रयोग पर साध्वी ने कहा कि मैं भी मनुष्य हूं, निश्चित रूप से मुझसे भी गलती हो सकती है. यदि मैं निरावरण कहती, निवस्त्रता कहती तो ज्यादा अच्छा होता.
#NDTVKachehri | "साध्वी ऋतंभरा ने अपने बयान पर क्षमा मांगी, कहा- मेरे बयान से दुख पहुंचा तो महिलाएं क्षमा करें"#SadhviRitambhara | #EXCLUSIVE | @shubhankrmishra pic.twitter.com/YhlwXMXmDm
— NDTV India (@ndtvindia) August 1, 2025
राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभा चुकी पद्म श्री से सम्मानित साध्वी ऋतंभरा ने प्रेमानंद जी महाराज के बयान पर कहा उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा. रील देखने वाले बच्चे अपने कैरियर पर फोकस नहीं कर पाएंगे. मुझे हृदय से खेद है कि मुझे वो शब्द (नंगी) नहीं कहना चाहिए था. मनसा, वाचा, कर्मणा एक नहीं होते, फिर घर नरक बन जाता है. मैंने जो बातें कही बेहद ईमानदारी से मान रही हूं. मुझे वो शब्द नहीं कहना चाहिए था.
साध्वी ने कहा मेरा जो बयान आज वायरल हुआ, वो मैंने काफी पहले किसी कथा में कहा था. आज किसी ने इसे काट कर वायरल कर दिया. मुझे उस शब्द का प्रयोग नहीं करना चाहिए था. मैं मातृशक्तियों से क्षमा मांगती हू.
यह भी पढ़ें - लड़कियां नंगी हो पैसे कमा रहीं... अब साध्वी ऋतंभरा भी बोलीं, कौन लांघ रहा मर्यादा?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं