विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2020

सचिन तेंदुलकर ने अब मड्डा राम को खत लिखकर याद किया और भेजी यह सौगात

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के 11 साल के दिव्यांग स्कूली छात्र मड्डा राम के क्रिकेट के वीडियो को शेयर करते हुए सचिन ने की थी नए साल की शुरुआत

सचिन तेंदुलकर ने अब मड्डा राम को खत लिखकर याद किया और भेजी यह सौगात
आदिवासी दिव्यांग छात्र मड्डा राम सचिन तेंदुलकर की ओर से भेजे गए बैट के साथ.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सचिन तेंदुलकर ने मड्डा राम को क्रिकेट किट भी भेजी
पत्र में लिखा- आप और आपके दोस्तों के लिए मेरी तरफ से प्यारी भेंट
सचिन ने मड्डा राम के खेल को प्रेरणादायक बताया था
दंतेवाड़ा:

भारत रत्न सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के मड्डा राम (Madda Ram) को इस बार खत लिखकर याद किया. खत के साथ सचिन तेंदुलकर ने मड्डा राम को क्रिकेट किट भी भेजी है. मड्डा राम का वीडियो सचिन तेंदुलकर ने एक जनवरी को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था. उन्होंने 2020 को मड्डा राम का खेल प्रेरणादायक बताया था.

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने मड्डा राम को भेजी चिट्ठी में लिखा है कि ''आप जिस तरह इस खेल का आनंद ले रहे हैं, उसे देखकर अच्छा लगा. ये आप और आपके दोस्तों के लिए मेरी तरफ से प्यारी भेंट है. खेलते रहिए.''

मड्डा राम छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में रहता है और वह 11 साल का दिव्यांग स्कूली छात्र है. सोशल मीडिया में उसका क्रिकेट खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ था. उसे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी साझा किया था.

dur07ejc

साल 2020 के पहले दिन यह वीडियो ट्वीट करते हुए सचिन तेंदुलकर ने लिखा था कि अपने नए साल 2020 की शुरुआत इस वीडियो के साथ कीजिए. मड्‌डा राम क्रिकेट खेल रहा है. यह वीडियो मेरे दिल को छू गया. मुझे उम्मीद है कि आपके दिल को भी छुएगा. इस वीडियो में मड्डा राम बिना किसी मदद के क्रिकेट खेल रहा है. हाथों के सहारे घिसटकर उसने रन भी लिए.

वीडियो में दिख रहा है कि दिव्यांग बच्चा मड्डा राम शॉट मारता है और हाथों के जरिए रन लेता है. वह बल्ला देने के लिए दूसरे बल्लेबाज के पास भी जाता है. इस वीडियो के 70 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही पांच हजार से ज्यादा लाइक और करीब दो हजार से ज्यादा री-ट्वीट हो चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com