विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2022

भारत जोड़ो यात्रा के जरिए 'राजनीतिक नौटंकी' कर रही है कांग्रेस : आरएसएस

RSS के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉ मनमोहन वैद्य ने सोमवार को कांग्रेस पर भारत जोड़ो यात्रा के जरिए राजनीतिक नौटंकी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "कांग्रेस लोगों को नफरत और राजनीतिक हथकंडा के सहारे जोड़ना चाहती है, जिससे जनता को एकजुट करने का मकसद पूरा नहीं होगा.”

भारत जोड़ो यात्रा के जरिए 'राजनीतिक नौटंकी' कर रही है कांग्रेस : आरएसएस
भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,570 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
रायपुर:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉ मनमोहन वैद्य ने सोमवार को कांग्रेस पर भारत जोड़ो यात्रा के जरिए राजनीतिक नौटंकी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "कांग्रेस लोगों को नफरत और राजनीतिक हथकंडा के सहारे जोड़ना चाहती है, जिससे जनता को एकजुट करने का मकसद पूरा नहीं होगा. कांग्रेस को आरएसएस से नफरत थी और इसे रोकने की कोशिश की, लेकिन समाज के समर्थन से संगठन का विस्तार हुआ, ”

उन्होंने कहा, "अगर कोई भारत के लोगों को जोड़ने का काम करता है तो यह अच्छी बात है लेकिन आप नफरत या प्यार से कैसे जुड़ते हैं? भारत की आध्यात्मिक पहचान को दुनिया में हिंदुत्व कहा जाता है. हिंदुत्व सिर्फ एक धर्म नहीं है. अगर कोई एकजुट होने की कोशिश करता है देश उस तत्व को पहचानता है जो लोगों को सही मायने में जोड़ता है, तो उसका स्वागत है." डॉ वैद्य ने सोमवार को रायपुर में आयोजित अखिल भारतीय समन्वय बैठक की तीन दिवसीय बैठक के बाद कांग्रेस को घेरा.

इस बैठक के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए, डॉ वैद्य ने कहा कि संघ एक भारतीय (भारतीय) आर्थिक मॉडल के साथ एक आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है जो मानव-केंद्रित, श्रम-केंद्रित और पर्यावरण के अनुकूल हो. उन्होंने कहा, "बैठक में विकेंद्रीकरण, लाभों के समान वितरण, ग्रामीण अर्थव्यवस्था, सूक्ष्म पैमाने, लघु-स्तरीय, कृषि आधारित उद्योग और महिला सशक्तिकरण पर भी जोर दिया गया."

सोमवार को संपन्न हुई इस व्यापक बैठक में सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले, पांचों सह सरकार्यवाह- डॉ कृष्ण गोपाल, डॉ मनमोहन वैद्य, अरुण कुमार, मुकुंद और रामदत्त चक्रधर उपस्थित थे. इसके अलावा, 36 संगठनों और आरएसएस से प्रेरित संगठनों के 240 से अधिक प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया. "भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर, सभी प्रेरित संगठनों ने आत्मनिर्भरता के लिए काम के विस्तार पर चर्चा की.

ये भी पढ़ें : पाक में जासूसी के आरोप में गिरफ्तारी का दावा करने वाले व्यक्ति को अनुग्रह राशि दे केंद्र : सुप्रीम कोर्ट

स्वदेशी जागरण मंच ने भारतीय अर्थव्यवस्था को मापने के लिए एक नई माप प्रणाली बनाने पर ध्यान केंद्रित किया. जैविक कृषि को बढ़ावा देते हुए भारतीय किसान संघ ने कहा, "यह केवल शरीर के रोगों के इलाज की बात नहीं है, बल्कि भारतीय चिकित्सा पद्धति भी परिष्कृत और उन्नत है." संघ के विस्तार के बारे में बोलते हुए अब संगठन का काम दुनिया भर में फैल रहा था और शाखाओं की संख्या में भारी वृद्धि देखी जा रही है.

VIDEO: कोयला तस्‍करी मामले में TMC नेता अभिषेक बनर्जी की रिश्‍तेदार से ED की पूछताछ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com