विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2017

पीएम नरेंद्र मोदी ने वडनगर स्टेशन पर कभी चाय बेची थी, उसके विकास के लिए मिले 8 करोड़

पीएम नरेंद्र मोदी ने वडनगर स्टेशन पर कभी चाय बेची थी, उसके विकास के लिए मिले 8 करोड़
कहा जाता है कि वडनगर पर पीएम मोदी किसी ज़माने में चाय बेचा करते थे (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सचाना (अहमदाबाद): केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को बताया कि गुजरात के वडनगर रेलवे स्टेशन को विकास कार्य के लिए आठ करोड़ रुपये दिए गए हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बचपन के दिनों में चाय बेचा करते थे.

रेल राज्य मंत्री ने बताया, मेहसाणा जिले के वडनगर रेलवे स्टेशन के विकास कार्य के लिए आठ करोड़ की राशि मंजूर की गई है. सिन्हा सचाना गांव में इनलैंड कंटेनर डिपो (आईसीडी) का उद्घाटन करने पहुंचे थे. 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले पीएम मोदी अकसर कहा करते थे कि अपने बचपन के दिनों में वह अपने पिता के साथ वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे. वडनगर पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मस्थान भी है.

इस प्रोजेक्ट के बारे में अहमदाबाद डिविज़न के डीआरएम दिनेश कुमार ने बताया कि वाडनगर और महसाणा जिले के आसपास के इलाके के विकास में करीब 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्चा आएगा. वडनगर रेलवे स्टेशन के विकास का काम उस 100 करोड़ प्रोजेक्ट का एक छोटा सा हिस्सा है जिसके तहत वडनगर, मोधेरा और पाटन को पर्यटन स्थल बनाने का फैसला लिया गया है. कुमार ने जानकारी दी है कि पर्यटन मंत्रालय ने इस रेलवे स्टेशन के विकास के लिए राज्य के पर्यटन विभाग को आठ करोड़ रुपये दिए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Gujarat, PM Narendra Modi, Vadnagar Railway Station, Manoj Sinha, गुजरात, पीएम नरेंद्र मोदी, वडनगर रेलवे स्‍टेशन, मनोज सिन्‍हा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com