विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2022

पंजाब पुलिस मुख्यालय पर RPG हमला : पुलिस ने मुख्य आरोपी को मुंबई से दबोचा

पंजाब पुलिस ने पहले कहा था कि लांडा ने नौ मई को मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) आतंकी हमले में अहम भूमिका निभाई थी. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था.

चंडीगढ़:

मोहाली में पंजाब पुलिस मुख्यालय पर आरपीजी हमले के मुख्य आरोपी को गुरुवार को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया. राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने यह जानकारी दी. डीजीपी ने कहा कि आरोपी चरत सिंह कनाडा में रहने वाले आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ ​​लांडा का सहयोगी है. उसे पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों और महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के साथ संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया था.

पंजाब पुलिस ने पहले कहा था कि लांडा ने नौ मई को मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) आतंकी हमले में अहम भूमिका निभाई थी. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था.

डीजीपी ने एक ट्वीट में कहा, ‘पंजाब पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. उसने केंद्रीय एजेंसी और एटीएस महाराष्ट्र के साथ संयुक्त अभियान में पंजाब के मोहाली स्थित खुफिया मुख्यालय पर आरपीजी हमले के मुख्य आरोपी चरत सिंह को आज सुबह मुंबई से गिरफ्तार किया है.'

डीजीपी ने कहा, ‘वह कनाडा स्थित बीकेआई आतंकवादी लखबीर सिंह का अहम सहयोगी है. पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान के नजरिये के मुताबिक राज्य को अपराध मुक्त बनाने का प्रयास करेगी.'

दिल्ली पुलिस ने आरपीजी हमले के सिलसिले में पिछले हफ्ते एक किशोर समेत दो लोगों को पकड़ा था. पुलिस ने कहा था कि किशोर को अभिनेता सलमान खान को ‘‘खत्म करने'' का भी जिम्मा सौंपा गया था.

मोहाली में पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर RPG अटैक के मास्टरमाइंड को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने कहा था कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने किशोर को पकड़ने के अलावा चार अगस्त को हरियाणा में एक परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) की बरामदगी के सिलसिले में अर्शदीप सिंह नामक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.

पुलिस के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया गिरोह ने किशोर को दीपक सुरकपुर (वर्तमान में फरार) और मोनू डागर (जेल में) के साथ खान को ‘‘मारने'' का काम सौंपा था.

मोहाली में RPG अटैक का मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त में

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com