विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2023

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा,‘‘कर्नाटक की तरह मध्य प्रदेश में भी BJP को चुनावी झटका देंगे मतदाता’’

रॉबर्ट वाड्रा ने भाजपा पर सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए सरकार चलाने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा की इस प्रवृत्ति से लोग काफी परेशान हैं

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा,‘‘कर्नाटक की तरह मध्य प्रदेश में भी BJP को चुनावी झटका देंगे मतदाता’’

उद्योगपति रॉबर्ट वाद्रा ने रविवार को दावा किया कि सत्तारूढ़ भाजपा को कर्नाटक की तरह मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों में भी मतदाताओं की ओर से झटका मिलने वाला है और देश के केंद्र में स्थित इस राज्य में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी. उन्होंने यहां हवाई अड्डे पर 'पीटीआई-भाषा' से कहा,‘‘कर्नाटक में भी भाजपा ने सरकार तोड़ी थी. वहां भी हमने (कांग्रेस ने) विधानसभा चुनाव जीता और उन्हें (भाजपा) मतदाताओं ने झटका दिया. मध्यप्रदेश में भी यही होगा क्योंकि इस राज्य में उन्होंने (भाजपा) सरकार तोड़ी है.''

वाद्रा, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति और पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद हैं. उन्होंने भाजपा पर सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए सरकार चलाने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा की इस प्रवृत्ति से लोग काफी परेशान हैं और वे सत्ता में बदलाव चाहते हैं. वाद्रा ने बताया कि वह उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए मध्यप्रदेश की धार्मिक यात्रा पर आए हैं.

राज्य की 230 विधानसभा सीट के लिए 17 नवंबर को चुनाव होने हैं. मौजूदा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सरपरस्ती में कांग्रेस के 22 बागी विधायकों के विधानसभा से त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल होने के कारण तत्कालीन कमलनाथ सरकार 20 मार्च 2020 को गिर गयी थी. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा 23 मार्च 2020 को सूबे की सत्ता में लौट आई थी.

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com