असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा है कि दुनिया भर के दक्षिणपंथी नेता अब कट्टरपंथी वामपंथ के सक्रिय निशाने पर हैं. उन्होंने कहा कि ये हमले 'राष्ट्र प्रथम' की विचारधारा को पराजित नहीं कर पाएंगे. यह गहरी आध्यात्मिकता में निहित है और सनातन दर्शन से प्रेरित है. जननी जन्मभूमि च स्वर्गादपि गरीयसी. डोनाल्ड ट्रंप को मेरी शुभकामनाएं क्योंकि वह मजबूती से खड़े हैं.
Physical or otherwise, right-wing leaders across the globe are now active targets of the radical left. However, these attacks will not be able to defeat the "nation first" ideology. This is rooted in deep spirituality and inspired by the Sanatan philosophy of "Janani Janmabhoomi…
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 14, 2024
रिपब्लिकन नेता और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप कल पेंसिल्वेनिया के बटलर में हत्या के प्रयास में घायल हो गए. 20 वर्षीय शूटर द्वारा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को निशाना बनाकर कई राउंड फायरिंग करने से दर्शकों में से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. हमलावर थॉमस मैथ्यू क्रुक्स को मार गिराया गया है. ट्रंप ने कहा है कि एक गोली उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी.
क्या बोले बाइडेन?
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने कहा कि बाइडेन ने इस साल के अंत में होने वाले अमेरिकी चुनाव में अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी ट्रंप से भी बात की है. बाइडेन ने संवाददाताओं से कहा, "इस तरह की हिंसा के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं है. यह बीमार मानसिकता है. यह एक कारण है कि हमें इस देश को एकजुट करना है... हम ऐसे नहीं हो सकते, हम इसे माफ नहीं कर सकते." बाइडेन ने कहा, "यह विचार कि अमेरिका में राजनीतिक हिंसा, या इस तरह की हिंसा होती है, बिल्कुल अनसुना है. यह उचित नहीं है. हर किसी को, हर किसी को इसकी निंदा करनी चाहिए."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं