बीजेपी का कहना है कि रीटेल में एफडीआई के फैसले को रोकना काफी नहीं है सरकार को फैसला वापस लेना ही होगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को पार्टी की एक बैठक बुलाई है। इस बैठक को पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी संबोधित करेंगे। खबरों के मुताबिक बैठक में एफडीआई के मुद्दे पर ही बात होगी। चार दिन की छुट्टी के बाद बुधवार से संसद का शीत सत्र फिर से शुरू हो रहा है। शीत सत्र के कई दिन एफडीआई पर हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं। बीजेपी का कहना है कि रीटेल में एफडीआई के फैसले को रोकना काफी नहीं है सरकार को फैसला वापस लेना ही होगा।