विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2022

मुंबई में Reliance Jio की कॉलिंग और इंटरनेट सेवाएं लगभग 8 घंटे तक रहीं बाधित

इस तकनीकी खराबी के कारण जियो के कई उपयोगकर्ताओं को एक-दूसरे से बात करने के लिए व्हाट्सएप की ‘कॉलिंग' सुविधा जैसे विकल्पों का सहारा लेना पड़ा.

मुंबई में Reliance Jio की कॉलिंग और इंटरनेट सेवाएं लगभग 8 घंटे तक रहीं बाधित
कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि सेवाओं की चरणबद्ध बहाली शुरू हो गई है.
मुंबई:

देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में शनिवार को रिलायंस जियो की दूरसंचार सेवाएं प्रभावित रहने से कई उपयोगकर्ताओं ने कॉल नहीं लग पाने की शिकायत की. बहरहाल, रात आठ बजे के बाद दूरसंचार सेवाएं बहाल हो गईं. कंपनी को इस समस्या की जानकारी दोपहर में मिली थी. उपयोगकर्ताओं ने कहा कि उन्हें कॉल करने पर 'ग्राहक नेटवर्क पर पंजीकृत नहीं है' का संदेश प्राप्त हो रहा है.

दूरसंचार उद्योग में इस तरह की शिकायत विरले ही देखने को मिलती है और इसकी वजह का अभी पता नहीं चला है. कंपनी ने देर शाम उपभोक्ताओं को भेजे संदेश में कई ग्राहकों को हुई समस्याओं को स्वीकार किया और इस बाधा के कारण दो दिन के अतिरिक्त ‘अनलिमिटेड प्लान' की भी घोषणा की.

संदेश में कहा गया है, ‘‘हालांकि, हमारी टीम ने कुछ ही घंटों के भीतर इस नेटवर्क की समस्या को हल कर दिया लेकिन हम समझते हैं कि यह आपके लिए अच्छा अनुभव नहीं था और हम इसके लिए पूरी तरह माफी मांगते हैं.''

कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि सेवाओं की चरणबद्ध बहाली शुरू हो गई है. इस दौरान ग्राहकों से अपने फोन को ‘रिस्टार्ट' करने का अनुरोध किया गया.

इस तकनीकी खराबी के कारण जियो के कई उपयोगकर्ताओं को एक-दूसरे से बात करने के लिए व्हाट्सएप की ‘कॉलिंग' सुविधा जैसे विकल्पों का सहारा लेना पड़ा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com