उत्तर प्रदेश में रामपुर (Rampur) जिले के सैफनी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से कथित बलात्कार (Rape) और आत्महत्या (Suicide) के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने 17 वर्षीय एक किशोर को पकड़ा है. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. एएसपी डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची के परिजनों ने पुलिस को यह जानकारी दी कि करीब छह दिन पहले एक पड़ोसी युवक उसके घर पर लड़की के साथ दुष्कर्म किया था. सिंह के अनुसार, परिजनों ने बताया कि जब दोनों परिवारों को इसकी खबर मिली तो लड़की के परिवार ने शादी पर जोर दिया और शादी न करने पर उन लोगों ने कानूनी कार्रवाई शुरू करने की चेतावनी भी दी.
एएसपी ने बताया कि लड़के के परिवार वालों ने लड़की पक्ष का प्रस्ताव यह कहते हुए खारिज कर दिया कि लड़का नाबालिग है. पुलिस ने बताया कि बुधवार को जैसे ही नाबालिग लड़की को लड़के के घर वालों के इरादे का पता चला उसने आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि लड़की के परिवार की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है. मृतका किशोरी के भाई ने बताया, 'घटना के दिन आरोपी परिवार के सदस्यों ने हमसे संपर्क किया था और पुलिस के समक्ष मामले में शिकायत दर्ज नहीं कराने के लिए दबाव डाला था. समुदाय के अन्य सदस्य भी आ चुके थे और हमने मांग की कि वयस्क होने के बाद वे दोनों शादी कर लेंगे. '
उन्होंने आगे कहा, '‘वे (आरोपी पक्ष) समझौते के लिए तैयार नहीं थे और इस बीच मेरी बहन ने आत्महत्या कर ली. हमें न्याय चाहिए. ''रामपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने शनिवार दोपहर घटना स्थल का दौरा कर मृतक के परिजनों से मामले की जानकारी ली. शुक्ला ने बताया, ‘‘मृतका के भाई ने मुझे सूचित किया था कि उसे आरोपी के परिवार के सदस्यों द्वारा धमकाया जा रहा है. मैंने पुलिस क्षेत्राधिकारी और अन्य पुलिस अधिकारियों को शिकायतकर्ता को धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. ''एसपी ने कहा, ‘‘हम मामले की जानकारी जिलाधिकारी को भी देंगे और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग करेंगे. '
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Helplines | |
---|---|
Vandrevala Foundation for Mental Health | 9999666555 or help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (Monday-Saturday: 8 am to 10 pm) |
(If you need support or know someone who does, please reach out to your nearest mental health specialist.) |
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं